रायगढ़- झलमला कहने को तो छोटा सा गांव है।परंतु यह दो निजी स्कूलों का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। न्यू ब्रिलिएंट स्कूल प्रतिवर्ष अध्यन के क्षेत्र में लगातार बेहतर परिणाम ला रहा है।जिस से प्रभावित होकर पलक भी अपने बच्चो ओए दाखिला भरी संख्या में यहां करा रहे है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम झलमला में आयोजित न्यू लिटिल ब्रिलिएंट स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि वार्षिकोत्सव का इंतजार न केवल स्कूली बच्चों को होता है।बल्कि माता पिता भी इस अवसर का इंतजार करते है।जहा मंच पर बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है तो अभिभावक भी उन्हें देख खुश होते है।उन्होंने आगे बताया कि मैं झलमला के विकास हेतु संकल्पित हूं।मेरे कार्यकाल के पूर्व यह ग्राम विकास कार्यों से पूर्ण रूप से अछूता रहा है।वही मेरे कार्यकाल में इस ग्राम सहित समूचे पुसौर क्षेत्र में 20 करोड़ रुपए लागत से विभिन्न विकास कार्य कराए गए है।मेरा एक ही उद्देश्य है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में मूलभूत सुविधाओं की सहज उपलब्धता रहे।
बच्चो की प्रस्तुति ने मोहा मन


गौरतलब हो कि ग्राम छिछोर उमरिया में आयोजित न्यू ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में माता सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही विधायक के आगमन पर स्कूल प्रबंधन एवम ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत सत्कार किया गया।कार्यक्रम में बच्चो द्वारा रंग बिरंगे आकर्षक परिधानों से सुसज्जित होकर दी गई नृत्य प्रस्तुति की श्रृंखला ने सभी दर्शको का मन मोह लिया।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से हेमलाल साव, मट्टू चौहान, चंपा सिदार,संजय पंडा,बलराम साहू,राम सिंह बल,जन्मजेय गुप्ता,शशिभूषण पटेल,निर्मल पटेल, गुणमनी यादव,सुखबीर सिंह बल,योगेश पटेल,निर्मला पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में ग्रामिणजनों की उपस्थिति रही।







