रायगढ़- ग्राम सांकरा में मैं बचपन से आ रहा हु।और इस ग्राम से मुझे विशेष प्रेम भी है।सांकरा में प्रतिवर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता है।जिसमे हर वर्ष मुझे आने का अवसर मिलता है।ग्राम सांकरा में विकास कार्यों की कभी कोई कमी नही होगी।आप लोगो द्वारा विकास कार्यों को लेकर नाली,सड़क,भवन निर्माण संबंधी जो भी मांगे रखी गई है उसे पूरा किया जा रहा है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम सांकरा में एस सी सी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि गांव के लोगो ने मुझे व मेरे परिवार को अपना माना है।आपका प्यार व स्नेह सदैव मुख पर ऐसा ही बना रहे।आप लोगो के आशीर्वाद से मैं विधायक बना हु।आप लोगो के कार्य को करने मै सदैव तत्पर रहूंगा।


गोविंदपुर की टीम बनी विजेता
गौरतलब हो कि ग्राम सांकरा में बीते 22 वर्षो से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता रहा है।इसी तारतम्य में इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन लाल बॉल से रखा गया।जिसमे 32 टीमों ने अपने खेल कौशल का जौहर दिखाया।बताना लाजमी होगा कि प्रतियोगिता में लगभग आधा दर्जन टीमें उड़ीसा से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची थी।वही प्रतिस्पर्धा में अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए गोविंदपुर की टीम ने अपनी धमाकेदार जीत दर्ज कराने में सफलता हासिल की। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक प्रकाश नायक द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने उनसे खेल मैदान में सौजन्य मुलाकात की गई।साथ ही विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।वही विधायक प्रकाश नायक को लेकर ग्राम सांकरा के लोगो में दीवानगी देखते ही बन रही थी।प्रकाश नायक जिंदाबाद के गगनभेदी नारो से सांकरा खेल मैदान गुंजायमान नजर आया।


इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से केशव पातर,पदमन प्रधान,नरेश साहू,अरुण शर्मा,यज्ञश्री संकीर्तन प्रधान,प्रेमलाल सही,वासु पटेल,प्रकाश पुरोहित,ईश्वर साहू, दाता मिरी,नरेंद्र डनसेना,राजी प्रधान,बुद्धदेव बेहरा,अजीत पाट्रे,संकीर्तन प्रधान,विनोद दास,संजय प्रधान, भगवतीया नाई सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् खेल प्रेमी ग्रामीणों की उपस्थिति रही।








