spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

नयी पीढ़ी की आवाज़ सम्मान 2023 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

spot_img
Must Read


रायगढ़ – समाज के आदर्श, संघर्ष, सफलता, विकास अर्थात् हर आयाम से नेतृत्वकारी पुरोधाओं को एक मंच पर एक साथ लाकर “नयी पीढ़ी की आवाज़“ द्वारा उन्हें एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जाता है। यह कार्य “नयी पीढ़ी की आवाज़“ द्वारा वर्ष 2013 से आरम्भ किया गया था। वर्ष 2013 के पश्चात् उक्त सम्मान समारोह वर्ष 2016 और वर्ष 2019 में आयोजित हुआ था। पूर्व की भाँति “नयी पीढ़ी की आवाज़“ द्वारा 26 मार्च 2023 को खेल, वीरता, नृत्य, शिक्षा, कृषि, गायन, रंगमंच, साहित्य, स्वास्थ्य, व्यवसाय, सफल उद्यमी, पर्यावरण संरक्षण, पत्रकारिता, उभरती प्रतिभा, आतिथ्य सत्कार, आजीविका प्रबंधन, सामाजिक कल्याण, विशिष्ट सेवा सम्मान, महिला सशक्तिकरण, आजीवन सेवा सम्मान आदि क्षेत्रों में कार्य कर रहे नवोन्मेषियों को चयन के उपरान्त सम्मानित किया जाएगा। सम्मान हेतु चयन की प्रक्रिया सर्वे, मीडिया रिपोर्ट तथा निर्णायक मण्डल के सदस्यों का निर्णय होता है। इस सम्मान की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भारत का कोई भी नवोन्मेषी अपनी प्रविष्टि npkaawaz77@gmail.com पर भेज सकता है, जिस पर निर्णायक मण्डल के सदस्य सर्वश्री डॉ. विनय कुमार पाठक (पूर्व अध्यक्ष छ.ग. राजभाषा आयोग, बिलासपुर), श्रीमान विजय राठौर (साहित्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर, जिला – जांजगीर-चाम्पा), डॉ. आनंद शर्मा (विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, किरोड़ीमल महाविद्यालय रायगढ़), डॉ. शाहिद अली (प्राध्यापक कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रायपुर), श्रीमान संजय अग्रवाल (चेयरमैन एन. आर. ग्रुप रायगढ़), श्रीमान सुशील रामदास (प्रदेश उपाध्यक्ष चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज), श्रीमान रामचन्द्र शर्मा (सचिव, जिला क्रिकेट संघ रायगढ़), श्रीमान जगदीश मेहर (संगीतज्ञ), श्रीमान मनहरण सिंह ठाकुर (संगीत गुरू), सुश्री बासंती वैष्णव (वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना), श्रीमान राकेश यादव (अधिपति, आर. के. नर्सरी), श्रीमती रेखा महामिया (राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन प्रमुख, अ.भा.मा. महिला सम्मेलन) द्वारा बैठक में कार्य के आधार पर नवोन्मेषियों का चयन किया जाएगा। उसके उपरान्त 26 मार्च 2023 को उन चयनित पुरोधाओं को रायगढ़ में ही, एक भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!