कार्यक्रम अतिथियों ने विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर किया सम्मानित

रायगढ़ – क्रिकेट प्रतियोगिता में आयोजन समिति का प्रयास रहता है।हर वर्ष बेहतरीन प्रतियोगिता का आयोजन हो सके।उक्त प्रतियोगिता का आयोजन विगत 33 वर्षो से किया जा रहा है।पुसौर के इस स्टेडियम में ईशांत शर्मा,युजवेंद्र चहल,राजेश चौहान जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों द्वारा अपने खेल का जौहर दिखाया गया है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में शहीद नंदकुमार पटेल की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान अपने उद्बोधन में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में पहुंची झारसुगडा व जलगांव की टीम प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम में शुमार है।जिन्होंने विजेता व उपविजेता के रूप में प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।वही उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रदान की गई।


विधायक प्रकाश नायक ने किया दर्शको का अभिवादन
गौरतलब हो कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में जहा अतिथियों का स्वागत सत्कार फूल माला व प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया।इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ में उपस्थित हजारों की संख्या में मौजूद दर्शको का अभिवादन विधायक प्रकाश नायक द्वारा बकायदा मंच से उतर कर किया गया।इस दौरान आमजन व खेल प्रेमियों के बीच विधायक प्रकाश नायक की लोकप्रियता देखते ही बन रही थी।जहा बड़े बुजुर्ग,युवा हर वर्ग विधायक के साथ सेल्फी व फोटो लेने उतावले नजर आ रहे थे। वही विधायक द्वारा भी खुले दिल से लोगो की ईच्छा का सम्मान करते हुए उनके साथ सेल्फी खिंचाई गई।इस दौरान विधायक प्रकाश नायक जिंदाबाद के नारे से समूचा इंद्रप्रस्थ स्टेडियम गुंजायमान नजर आया।


झारसुगड़ा रही इंद्रप्रस्थ प्रतियोगिता की विजेता
विदित हो कि पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि अन्य राज्यो में भी अपना अलग मुकाम हासिल कर चुकी है। जहा समूचे भारतवर्ष से अलग अलग राज्यो के खिलाड़ी प्रतिवर्ष अपना खेल जौहर दिखाने उपस्थित रहते है।वही इस वर्ष प्रतियोगिता में 8 टीमें शिरकत करने पहुंची थी। जिनमे झारसुगडा व जलगांव की टीम बेहतरीन खेल कर फायनल मुकाबले में अपनी जगह बनाने कामयाब हो सकी।वही दोनो टीमो के मध्य खेले गए फायनल मुकाबले में झारसुगडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रनो का लक्ष्य जीत के लिए विरोधी टीम के सामने रखा।जिसका पीछा करने उतरी जलगांव की टीम 10 विकेट के पतन उपरांत 150 रनो तक भी नही पहुंच सकी।वही कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा विजेता उपविजेता टीम के साथ ही मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।

आयोजित प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल,कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक प्रकाश नायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों एवम आयोजन समिति के सदस्यो में दिलीप पांडे,जिला पंचायत सद्स्य कैलाश नायक,अरुण मालाकार, हरमीत घई, रोहित पटेल,किशोर कसेर,रितेश थवाईत,किरण पंडा,अरुण शर्मा,रिंकू केसरी,देव चौधरी,सुशील भोय,हेमलाल साव,शरद यादव,गोपी चौधरी,जवाहर नायक,विजय अग्रवाल,भुवनेशवर साहू,आशीष गुप्ता,संजीव साव,विनोद गुप्ता,संजीव गुप्ता, आकाश मिश्रा,डोलेश्वर प्रधान,प्रकाश पटेल, पदमन पटेल,घनश्याम पटेल,अमृत सिंह,संजय षड़ंगी,जगन्नाथ प्रधान,हरिशंकर गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,पुष्पेंद्र महाना,संजीव कसेर,प्रीतेश पंडा,बसंत डनसेना,प्रवीण माहना,मुकेश महाना,गौतम पंडा सहित भारी संख्या में खेल प्रेमियों एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।







