मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था के लिए कांग्रेस शासन है जिम्मेदार: सुभाष पाण्डेय
रायगढ़ / नगर निगम के पूर्व सभापति एवं भाजपा के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने रायगढ़ विधानसभा के विधायक प्रकाश नायक के द्वारा स्थानीय उद्योगों में बेरोजगारों को रोजगार दिये जाने के ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा है कि विधायक प्रकाश नायक सत्तारूट पार्टी के विधायक है और उनको कांग्रेस सरकार के 04 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद रायगढ़ जिले के बेरोजगार युवकों के प्रति संवेदनायें जाग रही है। सुभाष पाण्डेय ने प्रकाश नायक के विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मेडिकल कॉलेज के अव्यवस्था के प्रति चिन्ता प्रकट किये जाने को हास्यासपद बताया है विगत 04 वर्षों से आवश्यक चिकित्सकों की कमी एवं अपातकालीन चिकित्सा उपकरणों का अभाव लगातार रहा है। जिसके प्रति विधायक जी को चिन्ता कर निराकरण किये जाने का प्रयास करना चाहिए ना कि विधानसभा में प्रश्न लगा कर वे अपनी गंभीर जिम्मेदारी से नही बच सकते। रायगढ़ जिला मुख्यालय का पर्यावरण के संबंध में शासन की कोई पहल नही है। प्रदूषण के मामले में रायगढ़ शहर का नम्बर अब्बल स्थान में रहा है। अवैध शराब एवं अवैध माईनिंग की रायल्टी पर्ची पर भी जिला प्रशासन का कोई अंकुश नही है। इन सब अवैध कार्यो को सरकार के सत्तारूट पार्टी के दलों के द्वारा संरक्षण दिया जाता है।