गाँधी गंज के पीछे समाजसेवी प्रतीक अग्रवाल के कार्यकाल से प्राप्त कर सकते है व्यापारी भाई
रायगढ़ / आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अवसर पर रायगढ़ के बैद्यनाथ पैड़ी राइस मिल के संचालक समाजसेवी प्रतीक अग्रवाल कल नववर्ष पर अमृत महोत्सव में जारी नए सिक्के और नए नोटों का व्यापारी भाइयों को वितरण करेंगे। इस वर्ष नए सिक्के अमृत महोत्सव के भारत सरकार द्वारा जारी किए गए है और आकार में थोड़े बड़े व आकर्षक है। प्रतीक अग्रवाल बाजार में चिल्लर की किल्लत को देखते हुए और नए नोट को बढ़ावा देने के लिए कल नववर्ष एक जनवरी 2023 को एक,पाँच, दस,बीस के सिक्के और बीस,पच्चास व सौ के नए नोट व्यापारी भाइयो को वितरित करेंगे। जिन भी व्यापारी भाइयो को नए नोट और सिक्को की आवश्यकता हो वे सुबह 11 से शाम 5 बजे प्रतीक अग्रवाल ( गाँधी गंज डॉ. पी.डी. के बगल आफिस ) से प्राप्त कर सकते है । संपर्क 9981255555,8818855555 में किया जा सकता है।










