रायगढ़ / रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा में आने वाले छाल रेंज में धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया के निवास स्थान पर बीती रात को कुएं में जंगली भालू के गिर जाने के कारण मौत हो गई।
विदित हो कि जहां धरमजयगढ़ जंगली एरिया है वही बिही की सुगंध से भालू विधायक निवास पहुंचा, पेड़ पर चल गया था अचानक कुएं में गिर गया। इसकी सूचना मिलते ही विधायक ने वन विभाग को दे दी थी। मौके पर वन अमला पहुंचा लेकिन काफी अंधेरा होने के कारण भालू का रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
सुबह-सुबह वन विभाग की टीम ने जीवित भालू को कुआं से बाहर निकाला था। लेकिन सही समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण और
रात भर पानी में रहने के कारण इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। एक बार फिर घोर लापरवाही वन विभाग के सामने आई है लगातार ही जंगली जानवर मरने की खबर आ रही है। जहां जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं।