सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष बने सईद अनवर
रायगढ़ / प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के संभाग अध्यक्ष कौशलेंद्र राणा की उपस्थिति में रायगढ़ नगरीय निकाय अंतर्गत जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से सईद अनवर को जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी नियुक्त किये गए।
विदित हो कि नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी अपने नियमितीकरण के लिये लगातार प्रयासरत है,इन कर्मचारियों में 25 साल पुराने कर्मचारी भी शामिल है जो आज तक रेगुलर नही हुए,वर्तमान में छतीसगढ़ राज्य के समस्त निकायो के कर्मचारी एकजुट होकर छतीसगढ़ शासन से रेगुलर करने मांग कर रहे है,इसी तारतम्य में आज प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के संभाग अध्यक्ष कौशलेंद्र राणा रायगढ़ प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ बिलासपुर एवं शक्ति नगर पालिका परिषद के जिलाध्यक्ष वेद जायसवाल एवं शक्ति नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष वासु चौबे प्लेसमेट कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति में
जिले के समस्त निकायों का बैठक लेकर जिला कार्यकारणी का गठन करते हुए नियमितीकरण हेतु योजना बनाई।
जिला कार्यकारिणी अंतर्गत जिला अध्यक्ष सईद अनवर उपाध्यक्ष अरुण राठौर सचिव आकाश पटेल सह सचिव दसरथ पैंकरा ,कोषाध्यक्ष विजय कुमार तिवारी,मीडिया प्रभारी दीपक आचार्य कार्यकारिणी सदस्य विजयश्री केशरवानी,अमित यादव,रविशंकर डनसेना,हर8 जयसवाल,नेहरू डनसेना,राजकुमार साहू,चंदना यादव,सोनिया सारथी,परमानंद धुर्वे,विनोद पांडे बने।उक्त बैठक में घरघोड़ा लैलूंगा धरमजयगढ़ किरोड़ीमल नगर निकायो से सैकड़ो प्लेसमेंट कर्मचारी शामिल हुए।
संभाग अध्यक्ष कौशलेंद्र राणा ने बताया कि छतीसगढ़ के सभी जिले में कार्यकारिणी गठन किया जा रहा है, शासन को पहले भी दस्तावेज के साथ मांग किया गया है,पुनः सभी एकजुट होकर हम अपनी मांग रखेगे,25 सालों से काम कर रहे है लोग अपनी पूरी जिंदगी प्लेसमेंट पर बिता दिए अभी सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तो आगामी चुनाव में हम भी उनकव साथ वही करेंगे जो वो हमारे साथ करेंगे।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सईद अनवर ने बताया मुझे सर्वसम्मति से विश्वास कर यह पद दिया गया है मैं अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करूंगा।प्रथम प्रयास यही रहेगा की संमस्त कर्मचारियों की जानकारी स्पष्ट भेजी जाये अन्यथा आंदोलन निश्चित है