spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान अन्तर्गत जेएसपी फाउण्डेशन जेपीएल तमनार की सहभागिता

spot_img
Must Read

ब्लाक तमनार व घरघोड़ा के 155 टीबी संक्रमितों को राशन सामग्री प्रतिमाह प्रदान की जायेगी।
तमनार – 23 दिसम्बर – भारत के राष्ट्रपति श्रीमती दौपदी मुर्मू ने 9 सितम्बर 2022 को टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया था। राष्ट्रपति ने इस अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिये टीबी के प्रति जागरूकता फैलाकर इस बीमारी से बचाव की बात कही उन्होने कहा कि हम सभी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि टीबी के किटाणु प्रायः सभी के शरीर में मौजूद होते हैं जब किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता किसी कारणवश कम हो जाता है तो यह रोग व्यक्ति में प्रकट हो जाता है उपचार से इस रोग से निश्चित रूप से छुटकारा

पाया जा सकता है भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मुलन का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसे पूरा करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहें हैं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना सभी सामुदायिक हितधारकों को एक साथ लाने के लिए की गई है ताकि वे टीबी के उपचार पर सहयोग कर सकें और टीबी उन्मुलन की दिशा में देश की प्रगति को गति दे सकें। जेएसपी समूह ने अपने सीएसआर अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में जेएसपी फाउण्डेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम में साझेदारी निभाने का सराहनीय प्रयास किया है जिसके अंतर्गत जेएसपी
फाउण्डेशन जेपीएल तमनार व घरघोड़ा के 155 संक्रमित मरीजों को फुड बास्केट आगामी 06 महिने के लिये प्रदान किये जाने का निर्णय

लिया है जिसका शुभारंभ कार्यक्रम आज दिनांक 22 दिसम्बर को साहू सदन तमनार में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में सुश्री रंजना पैंकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डाॅ. डी एस पैंकरा बीएमओ सीएचसी तमनार, श्री सुरेश कुमार गुप्ता जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री ऋषिकेश शर्मा महाप्रबंधक सीएसआर जेपीएल तमनार, श्री राजेश रावत सहायक महाप्रबंधक सीएसआर जेपीएल तमनार की उपस्थिति में ब्लाक तमनार के 26 टीबी संक्रमितों को फुड बास्केट प्रदान कर किया गया। उक्त बास्केट में मल्टीग्रेन आटा, तेल, दूध पाउडर, दाल व अण्डा सम्मिलित है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री राजेश रावत ने बताया की जेएसपी फाउण्डेशन द्वारा छत्तीसगढ़, उड़िसा, झारखण्ड राज्यों के जेएसपी प्लांट स्थित जिलों में यह कार्यक्रम लागू किया गया है इसी क्रम में रायगढ़ जिले के तमनार व घरघोड़ा ब्लाक के 155 टीबी मरीजों को फुड बास्केट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उन्होने इस अवसर पर जेएसपी फाउण्डेशन द्वारा सीएसआर अंतर्गत तमनार क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। मुख्यचिकित्सा व

स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ डाॅ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि जेएसपी फाउण्डेशन का यह प्रयास सराहनीय है उन्होने उपस्थित मरीजों को स्वस्थ्य जीवन जीने के बारे में बताया तथा कहा कि दवाईयों का नियमित सेवन तथा संतुलित आहार से यह बीमारी ठीक हो जाती है इसमें घबराने की जरूरत नही है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व जेएसपी फाउण्डेशन हमेशा ही उनके उत्तम स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिये सदैव उनके साथ है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!