रायगढ़ – परसरामपुर के इस मैदान में 8 वर्षो बाद क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में पंचधार व छीछ की टीम पहुंची है।निश्चित रूप से आयोजित प्रतियोगिता में दोनो ही टीम सर्वश्रेष्ठ रही है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम परसरामपुर में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि प्रकाश नायक आप लोगो के ही बीच का व्यक्ति है।जो यही पला और बढ़ा है।आप लोगो के सुख दुख में शामिल रहा हु।एक विधायक होने के नाते आप निसंकोच अपनी समस्याओं को मुझे अवगत करा सकते है।मै आप लोगो के सहयोग के लिए सदैव तत्पर हु।वही उन्होंने लोगो से आशीर्वाद व स्नेह बने रखने की अपील की।

दर्शकों में गजब का उत्साह
गौरतलब हो कि ग्राम परसरामपुर के मैदान में 8 वर्षो बाद किसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसे लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।जिन्होंने पूरी प्रतियोगिता में न केवल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।बल्कि प्रतियोगिता का भी भरपूर लुत्फ उठाया।प्रतियोगिता के दौरान मानो इस खेल मैदान में मेले जैसा माहौल नजर आया।वही प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पंचधार की टीम ने विजेता ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया।जहा विजेता व उपविजेता टीम को विधायक द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।

आयोजित प्रतियोगिता में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सद्स्य कैलाश नायक,केशव पातर,पुर्णचंद बैरागी,अरुण शर्मा,पदमन प्रधान,उपेंद्र पातरे,राजू प्रधान,नरेंद्र डानसेना,कृष्णचंद प्रधान,पिंटू प्रधान,अच्युत प्रधान,बुद्धदेव बेहरा,विमलेश विशवाल,श्रीमती नानदाई विशवाल,मनोरिका सिंह,विजय नायक सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।










