( लोदाम व बगीचा थाना प्रभारी पर गिरी गाज,दर्जन भर पुलिसकर्मियों को किया पुरूस्कृत )
जशपुर. 15 दिसंबर (रमेश शर्मा)
सरगुजा आईजी रामगोपाल वर्मा ने आज जशपुर जिले का दो दिवसीय प्रवास के दौरान बेहतर काम करने वाले कुनकुरी, जशपुर सहित दर्जन भर पुलिस कर्मियों को पुरूस्कृत करने की बात कही वहीं
झारखंड सीमा पर स्थित लोदाम थाना प्रभारी आभाष मिंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. आईजी श्री वर्मा ने बगीचा थाना प्रभारी एल.आर.चौहान को आम जनता की शिकायत पर त्वरित निपटारा नहीं कर पाना लाईन अटैक करने के भी निर्देश दिऐ हैं.
आईजी ने जशपुर पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर और अतिरिक्त

पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व्दारा दो राज्यों की सीमा से लगे सभी संवेदनशील क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग का काम देख कर उनकी पीठ भी थपथपाई.आईजी श्री वर्मा ने जशपुर जिले का एक और दौरा कर पत्थलगांव क्षेत्र में भी बैठक लेने की बात कही.
इससे पहले पड़ोसी राज्य ओड़िसा और झारखंड से आने वाले अपराधियों पर अंकुश लगा कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए तीनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की जशपुर में महत्त्वपूर्ण बैठक हुई.

इस बैठक में सरगुजा आईजी रामगोपाल वर्मा ने सम्बलपुर और रांची जोन के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय बढा कर नशे का अवैध कारोबार, मानव तस्करी तथा अन्य अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने पर विस्तृत चर्चा की।
छत्तीसगढ़,झारखण्ड और ओडिशा राज्य के सीमावर्ती जिलों के बीच विभिन्न अपराधों व कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कार्ययोजना बनाने की खातिर इसे बेहद अहम बैठक माना जा रहा है।
इस बैठक की अध्यक्षता सरगुजा आईजी रामगोपाल वर्मा ने की। इस बैठक में उपस्थित ओडिशा से सुंदरगढ़ एसपी , जशपुर से कलेक्टर रवि मित्तल,एसएसपी डी. रविशंकर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी ,पुलिस अधिकारी डेढ़ घण्टे तक गहन चर्चा करते रहे। यह बैठक अहम इसलिए भी माना जा रहा है कि क्रॉस बॉर्डर क्राइम लगातार बढ़ रहे हैं,,गांजा तस्करी,शराब तस्करी,मवेशी तस्करी, लूटपाट,बलात्कार की घटनाओं से सीमावर्ती जिलों की पुलिस जूझ रही है। कम्युनिकेशन गेप को खत्म करने के लिए बैठक में कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई है।


















