युवती की रिपोर्ट पर चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…..
रायगढ़। एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर महिला व नाबालिगों से संबंधित मामलों में थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक कार्यवाही किया जा रहा है । आज चक्रधरनगर पुलिस द्वारा युवती से दुष्कर्म की शिकायत पर सुपरविजन अधिकारी सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के फरार होने के पूर्व हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसे आज ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक कल स्थानीय युवती थाना चक्रधर नगर आकर लक्ष्मण प्रसाद यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले 3 साल से लक्ष्मण उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण कर रहा है । पहले लक्ष्मण यादव शादी की बात करने पर टालमटोल कर देता था किंतु पिछली बार शादी से साफ इंकार कर दिया, काफी मिन्नतों के बाद भी नहीं माना ।तब घर परिवार में सलाह मशवरा कर रिपोर्ट दर्ज कराई । चक्रधर नगर पुलिस मामले में तत्काल आरोपी पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी हिरासत में लिया गया जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । *आरोपी लक्ष्मण प्रसाद यादव पिता बिकाऊ यादव उम्र 23 साल निवासी माली थाना रुनीसैतपुर जिला सीतामढ़ी (बिहार) हाल मुकाम थाना क्षेत्र चक्रधर नगर* पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रवीण कुमार मिंज, उपनिरीक्षक संतरा चौहान, सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण पांडे तथा हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।










