रायगढ़ /रायपुर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ तहसील के छाल थाना अंतर्गत ग्राम बोजिया के मस्जिद में सूअर के सिर फेंके जाने एवं आपत्तिजनक भाषा में धमकी भरा पत्र लिखें जाने के मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज में आक्रोश बढ़ता जा रही है. मामले के गुंज राजधानी रायपुर सहित विभिन्न जिला तहसील मैं हो रही है तथा ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप रायपुर के पदाधिकारियों ने पुलिस महा निर्देशक रायपुर श्री अशोक जुनेजा से भेंट कर बताया कि छत्तीसगढ़ की सामाजिक सौंहाद्र को विखंडित करने के आशय से ग्राम बोजिया मैं घटित दुर्भाग्य जनक कृत्य के 3 दिन हो गए हैं लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. मस्जिद में आपत्तिजनक वस्तु सुनियोजित ढंग से फेंक कर धमकी भरा पत्र छोड़कर शांति के टापू छत्तीसगढ़ में अशांति फैलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. देर ही अंधेर का कारण है घटना के बाद 72 घंटे के बाद भी एक गांव की घटना के आरोपी धरे नहीं जा रहे हैं यह पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा कर रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक से मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया. पुलिस महानिदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दोषी व्यक्ति जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे प्रदेश के सामाजिक समरसता पर किसी को प्रहार करने नहीं दिया जाएगा. आप लोग पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखें शीघ्र ही दोषी गिरफ्तार होंगे. प्रतिनिधिमंडल के पुलिस महानिदेशक से सौहाद्र पूर्ण चर्चा हुई. प्रतिनिधि मंडल में नोमान अकरम हामिद, ताहिर, जावेद नाना, मुमताज भाई, सैयद अकील, सैयद सादिक एडवोकेट, सैयद आबिद अली, अनवर रजा ,अनीश निजामी ,हाजी अब्दुल हमीद भाई आदि शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल को आशा है कि बोजिया कांड में लिप्त व्यक्ति की गिरफ्तारी होगी. गिरफ्तारी नहीं होने पर दिनांक 9.12.22 को प्रतिनिधिमंडल श्री ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मिलेगा.
बोजिया मस्जिद प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मुस्लिम समाज में बढ़ रहा है आक्रोश पुलिस महानिर्देशक से मिला प्रतिनिधिमंडल
Must Read










