रायगढ़ / घरघोड़ा क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। आज एक बार फिर स्कूल बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई है।
जिंदल की स्कूल बस बच्चों को लेकर तमनार के जिंदल स्कूल जा रही थी। वहीं सामने बाइक सवार तेज रफ्तार में था। दो पहिया वाहन सीधे जाकर बस में जा घुसी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह दर्दनाक घटना आज सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है। गौरतलब हो कि बस ड्राइवर मोटरसाइकिल सवार युवक को बचाने के चक्कर में खेत में जा घुसी।
गनीमत की बात रही कि बस में सवार सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं। घरघोड़ा पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई। जहां तत्काल ही पुलिस पहुंचकर 112 एंबुलेंस गाड़ी को भिजवाया गया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के अटल आवास का रहने वाला बताया जा रहा है










