रायगढ़ / आज पुसौर से लैलूंगा जाती यात्री बस और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों ही गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में होने के कारण आमने-सामने जा टकराई।
यह भीषण सड़क हादसा बदन बस और मारुति बेलोनो के बीच हुआ है। जैसे ही घरघोड़ा कोटरीमाल पहुंचने वाली थी सामने से ही दौड़ती हुई मारुति कार बस के सामने जा भिड़ी, फिर क्या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना इतना भयानक था, की लोगों के होश उड़ गए।
बस का सामने का शीशा और बोनेट वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है वही कांच टूट कर सड़क पर पढ़े हुए हैं। कार फिल्मी स्टाइल में उड़कर 500 मीटर दूर खेत में जा गिरी।
गौरतलब हो कि इस दर्दनाक सड़क हादसे को देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों का पैर तले जमीन खिसक गई, लोगों का दुर्घटनाग्रस्त कार के पास हुजूम उमड़ पड़ा, बाकी लोगों को बचाने के लिए।
वही आनन-फानन में 112 को इस घटना की सूचना दी गई। जहां मौके पर दल बल के साथ घरघोड़ा पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गनीमत की बात यह रही कि एक व्यक्ति को ही गंभीर चोटें आई हैं कार में सवार बाकी लोग एयर बैग खुल जाने की वजह से सही सलामत है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर व्यक्ति को रायगढ़ रेफर किया गया है घरघोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।










