रायगढ़ – हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की मंशा है कि गांव के बच्चे खूब पढ़े और आगे बढ़े।जिसे लेकर उनके द्वारा हम लोगो को सभी जर्जर स्कूल भवनों के निर्माण व मरम्मत के लिए निर्देश दिए गए है।जिसके लिए उनके द्वारा प्रदेश भर के जर्जर स्कूल भवनों के निर्माण एवम मरम्मत हेतु 5 सौ करोड़ रुपए के राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।आप लोगो के गांव में मुझे हमेशा ही लोगो का भरपूर प्यार और सम्मान मिलता रहा है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत कोटमार के आश्रित ग्राम

कारीछापर में आयोजित नवीन प्राथमिक शाला भवन के भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए3 बताया कि ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम के जर्जर प्राथमिक शाला भवन के संबंध में मुझे अवगत कराया गया था।जिस पर 15 लाख रुपए की

स्वीकृति उक्त निर्माण कार्य हेतु दिलाई गई है।जिसका आज भूमिपूजन किया जा रहा है।प्रदेश के मुखिया गांव के निवासी और एक किसान है।जब एक किसान प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उनकी सोच गांव की और गई।और उनका यह प्रयास रहा कि गांव के गरीब,युवा,किसान व महिलाएं समृद्धि हो उन्नति करे।कांग्रेस सरकार हमेशा गांव ,गरीब,किसानों के हित की बात करती है जबकि भाजपा सरकार उद्योगपतियों के हित साधती है।कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करती है और भाजपा उद्योगपतियों की ही बात करती है।
गाजे बाजे के साथ हुआ आतिशी स्वागत
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक की लोकप्रियता लोगो के सर चढ़कर बोलती है। जिसका जीवंत उदाहरण ग्राम कारीछापर में आयोजित नवीन प्राथमिक शाला भवन भूमिपूजन के दौरान विधायक के आगमन पर देखने को मिला।बताना लाजमी होगा कि जहा ग्रामीणों द्वारा विधायक के स्वागत सत्कार

हेतु घर घर रंगोली बनाई गई थी। वही ग्रामीण विधायक का बजे गाजे व फटाको के साथ स्वागत करने ग्राम के मुख्य द्वार तक पहुंचे थे।विधायक के आगमन पर फूल मालाओं व आरती के साथ उनका अभिभूत स्वागत किया।विदित हो कि विकास कार्यों को लेकर विधायक प्रकाश नायक हमेशा ही अपनी कुशल कार्यप्रणाली का परिचय देते आए है। यही कारण है कि ग्रामीण भी अपने लाडले विधायक के आवभगत में कोई कोर कसर छोड़ने तैयार नजर नहीं आ रहे थे।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में श्रीमती संगीता गुप्ता, श्रीमती भूमिसूता चौहान,श्रीमती कुमुदनी पटेल,वासुदेव प्रधान,सूरत पटेल,सुरेश गुप्ता,भोला शंकर चौहान,श्रीमती समारी सिदार,चंद्रजीत,श्रीमती धनमति साव,मधु पटेल,यशोमती राठिया,श्रीमती नैना पटेल,प्यारे लाल पटेल, दशरथ पटेल,रमेश गुप्ता,शिवकुमार चौहान,चिंटू,प्रदीप साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।










