spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

जूटमिल के सर्वेश्वरी स्कूल के बच्चों को महिला रक्षा टीम प्रभारी बताई गुड टच और बैड टच…….

spot_img
Must Read

सर्वेश्वरी स्कूल और विजय लक्ष्मी समुह में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बताये गये विविध कानून….

रायगढ़। पुलिस महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा के नेतृत्व में आज जूटमिल के सर्वेश्वरी हाई स्कूल और विजय लक्ष्मी समूह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में महिला संबंधी कानूनों व विविध अपराधों के संबंध में महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंजू मिश्रा एवं उनके स्टाफ द्वारा जानकारी दिया गया । रक्षा टीम प्रभारी द्वारा स्कूली बच्चों को डेमो देकर अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में बताया गया और ऐसी हरकत करने वालों से सतर्क रहने की समझाइश दी। बच्चों से गुड टच-बेड टच के बारे में कई सवाल पूछे गये । 
विजय लक्ष्मी समूह की महिलाओं के बीच रक्षा टीम प्रभारी द्वारा साइबर क्राइम व महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया । साथ ही उन्हें घरेलू हिंसा तथा यौन उत्पीड़न पर पुलिस एवं विधिक सहायता से प्राप्त होने वाले सहयोग के बारे में बताई। लिंग भेदभाव के संबंध में बताया गया कि महिलाएं पुरुषों से कंधा मिलाकर हर जगह अपना परचम लहरा रही है, ऐसे में लिंग अनुसार भेदभाव सही नहीं है । कार्यक्रमों में महिला रक्षा टीम प्रभारी द्वारा “अभिव्यक्ति ऐप, मानव तस्करी के संबंध में भी जानकारी दिया गया है । कार्यक्रम में माया दत्ता मैडम, डॉ0 अमर सिंह, तरकिम, दया साव, सविता साव (BM ) तथा रक्षा टीम के सदस्य उपस्थित थे ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!