आरोपी बताये खाने-पीने के लिए खर्च चुराते थे बाइक, तीनों भेजे गए रिमांड पर…….
रायगढ़ । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन तथा सीएसपी अभिनव उपाध्याय के सुपरविजन में शहर में मोटरसाइकिल चोरों पर आज लगातार दूसरे दिन भी कार्यवाही जारी रही है । आज थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा सक्रिय किए गए मुखबीर ने सूचना दिया कि केवड़ाबाड़ी चौक के पास एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है, सूचना पर टीआई कोतवाली द्वारा तत्काल कोतवाली थाने से स्टाफ मौके के लिये रवाना किया गया, जिनके द्वारा केवड़ाबाड़ी चौक पर घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए संदेही युवक को हिरासत में लिया गया, पूछताछ में युवक अपना नाम रजनीश कुमार सिंह (उम्र 19 साल) निवासी दीनदयाल अपार्टमेंट रायगढ़ का रहने वाला बताया जिसे थाने लाकर कड़ी पूछताछ करने पर संदेही रजनीश बताया कि वो अपने साथी गुलशन श्रीवास निवासी खैरपुर कोतरारोड़ के साथ मिलकर पिछले महीने अक्टूबर माह में अटल आवास रायगढ़ से होंडा साइन GJ 17 AM-4076 को चोरी किए थे जिसे जिंदल कॉलोनी में रहने वाले भारत मिश्रा (उम्र 18 साल) के पास ₹3,000 में बेच दिये । इसके साथ ही आरोपी रजनीश अपने साथी गुलशन श्रीवास के साथ शहर में दो और मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर और एचएफ डिलक्स) को चोरी कर छिपा रखना बताया ।
आरोपी रजनीश सिंह से मिली जानकारी पर कोतवाली पुलिस की टीम आरोपी गुलशन श्रीवास और भारत मिश्रा को हिरासत में लिया गया । भारत मिश्रा से अटल आवास से चोरी मोटरसाइकिल होंडा साइन GJ 17 AM-4076 तथा आरोपी गुलशन श्रीवास के पास से एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स एवं आरोपी रजनीश सिंह के पास से मोटरसाइकिल होंडा स्प्लेंडर CG 13- 7828 जप्त किया गया है । बरामद मोटरसाइकिल होंडा साइन GJ 17 AM-4076 के चोरी के संबंध में वाहन स्वामी बृजेश पुरी पिता अवधेश पुरी निवासी कोतरारोड द्वारा 3 अक्टूबर को थाना कोतवाली में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिसके अनुसार 2 अक्टूबर को उसकी बाइक अटल आवास के पार्किंग से चोरी होना बताया गया है । आरोपियों ने पूछताछ में बताये कि खाने-पीने के शौंक ने उन्हें बाइक चोर बना दिया । आरोपियों से जप्त तीनों बाइक की कीमत करीब ₹90,000 रूपये के हैं, बरामद दो बाइक पर पृथक से कोतवाली पुलिस द्वारा इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की गई है । तीनों आरोपी- (1) रजनीश कुमार सिंह पिता राजकुमार सिंह उम्र 19 साल निवासी दीनदयाल अपार्टमेंट थाना कोतवाली रायगढ़ (2) गुलशन श्रीवास पिता संपत्ती श्रीवास उम्र 22 साल निवासी खैरपुर सीतापुर थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ (3) भारत मिश्रा पिता नारायण मिश्रा उम्र 18 साल निवासी जिंदल कॉलोनी थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ को वाहन चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में माल मुल्जिम पतासाजी एवं मोटर सायकल की बरामदगी की कार्यवाही में उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, एएसआई राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक जगमोहन लाल ओग्रे एवं उत्तम सारथी की अहम भूमिका रही है ।