spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के अंतर्गत आज पोषण आहार एवम व्यवहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

spot_img
Must Read

पोषण ही स्वस्थ शरीर की जननी है जागरूक रहना और करना हमारी जिम्मेदारी-महापौर जानकी काट्जू

जिला प्रशासन एवम यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर में पोषण आहार एवम व्यवहार कार्यक्रम में अतिथि के रुप में भी महापौर जानकी काट्जू शामिल रही वही कार्यक्रम
अंतर्गत नगर निगम महापौर द्वारा पोषण आहार हेतु निगम चेम्बर में शपथ भी दिलाई गई वही साथ ही जिला मिडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग उमा महंत,जिला समन्वयक अन्नपूर्णा साहू, पायल सिन्हा शिक्षक सहित छात्र छात्राओं की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में शिक्षक अनिल कुमार सराफ के द्वारा पौष्टिक आहार को अपने दैनिक व्यवहार में लाने की बात कही गई। छात्र छात्राओं के द्वारा पोषण संबंधित नाटक का भी मंचन किया जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा पोषण आहार को बताते हुए सभी लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिला मिडिया अधिकारी के द्वारा पोषण आहार को शारीरिक विकास की मुख्य कड़ी के रूप में जानकारी साझा किया उनके द्वारा बच्चो को सुबह से रात्रि भोजन के तरीकों पर भी जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा पोषण से संबंधित पेंटिंग भी बनाया गया । शिक्षिका रश्मि वर्मा के द्वारा जल पीने के महत्व को जानकारी दिया गया एवम दैनिक जीवन में इसको लागू करने की बात कही गई जिला समन्वयक पायल सिन्हा के द्वारा बच्चो को हैंड वाशिंग स्टेप्स की जानकारी दी गई,कार्यक्रम के अंत में पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता को सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से डीएमसी शशांक शर्मा,शिक्षिका रश्मि वर्मा,एनएसएस स्वयंसेवक सुशांत पटनायक,प्रतीक प्रधान का योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चो को पोषण आहार के लिए संकल्पित कराया गया ।
महापौर जानकी काटजू ने बताया कि पोषण ही स्वस्थ शरीर की जननी है जागरूक रहना और करना हमारी जिम्मेदारी है पोषण युक्त आहार सभी के लिये आवश्यक है स्वस्थ और स्वच्छ जीवन के लिये पौष्टिक आहार आवश्यक है,कृषि ब्यवसाय करने वालो को रासायनिक खाद का उपयोग न करके जैविक खाद का उपयोग करना चाहिये ताकि जमीन की उर्वरक शक्ति भी कायम रहे और हमे शुद्ध भोजन भी मिल सके,
आप सभी छात्र छात्राओ की विशेष जिम्मेदारी है लोगो को जागरूक करना है जिससे भविष्य में पोषण युक्त आहार ही प्राप्त हो सके वही छात्र छात्राओं को अपने शरीर एवम स्वाथ्य के प्रति भी जागरूक रहना नैतिक जिम्मेदारी है।
जिला शिक्षा अधिकारी एवम शाला के प्राचार्य राजेश डेनियल के द्वारा जिले के अन्य स्कूल में पोषण संबंधित आयोजन किए जाने की बात कही गई जिससे बच्चे पोषण के प्रति जागरूक हो सके।
*सीएमएचओ डॉ मधुलिका सिंह ने कहा कि समाज को पोषण के प्रति जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है अतः जिले के अन्य स्कूलों में भी इस प्रकार के आयोजन किया जाना चाहिए कहा गया

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!