रायगढ़ / आज एक बार फिर नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को हटाया है। शहर के भीतर से लगातार यह सफाई अभियान जारी है। यह कार्यवाही सती गुड़ी चौक से लेकर कोतरा रोड तक की गई है सड़क नाली के ऊपर अवैध रूप से दुकान, ठेले, गोमचे, को निगम द्वारा जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई है।
जिसमें जुर्माने भी किया गया है। हर शुक्रवार को नगर निगम की ओर से यह कार्यवाही की जाती है प्लास्टिक भी कई दुकानों से मिले हैं 60 लोगों के ऊपर जुर्माना किया गया है वही वसूली की रकम पचास हजार रुपए है।










