spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

ग्राम पंचायत छिछोर उमरिया में विधायक प्रकाश नायक ने किया सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन

spot_img
Must Read

सरस्वती सायकल योजना में सायकल वितरण कर बालिकाओं का बढ़ाया उत्साह, धान खरीदी या भी किया शुभारंभ

रायगढ़ – प्रदेश शासन चाहती है कि प्रदेश की बेटियां पढ़े और आगे बढ़े।अपने परिजनों व गुरुजनों का नाम रोशन करे।यह खुशी की बात है कि आज इन्हे शासन की महती सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल प्रदान किया जा रहा है। बेटियां खूब पढ़े और बड़े पदो पर पहुंचकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करे। वही छिछोरउमरिया के ग्रामीणों की मांग के अनुरूप सामुदायिक भवन का भी भूमि पूजन किया जा रहा है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत छिछोरउमरिया में सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल

वितरण एवम सामुदायिक भवन निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।साथ ही धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ करवाया गया।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि मेरे विधायक हमने के उपरांत छिछोरउमरिया के डीपापारा व दुर्गा मंडप बस्ती के लोगो द्वारा विभिन्न आयोजनों के लिए एक बड़े भवन की मांग रखी गई थी।जिसके लिए दस लाख रुपए के राशि की स्वीकृति दिलाने के साथ ही इसी भूमिपूजन किया जा रहा है।उक्त भवन का निर्माण आपके सुख दुख,शादी ब्याह, व अन्य सांस्कृतिक एवम सामाजिक गतिविधियों के काम आएगा।मेरे द्वारा आपके ग्राम पंचायत में आपकी मांग के अनुरूप सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है।अगामी भविष्य में भी आप लोगो के सभी कार्य पूरे होंगे।

छात्राओं को आवागमन में होगी सुविधा,आयोजनों के लिए नही होगी दुविधा
गौरतलब हो कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरस्वती सायकल योजना के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के साथ ही नवमी कक्षा में प्रवेश करने वाली बी पी एल वर्ग की छात्राओं को भी योजना के तहत सायकल प्रदान की जा रही है।इसी कड़ी में छिछोरउमरिया के हाई स्कूल प्रांगण में दर्जनों छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। बताना लाजमी होगा कि ग्रामीण अंचलों में पढ़ने वाली छात्राओं को आवाजाही में सुविधा प्रदान होगी।इसके साथ ही ग्राम पंचायतवासियों के सामुदायिक भवन की मांग को विधायक प्रकाश नायक द्वारा गंभीरता से लेते हुए दस लाख रुपए की राशि स्वीकृति दिलाई गई।साथ ही उक्त निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन भी किया गया।विदित हो कि इस से पूर्व ग्राम पंचायत छिछोरउमरिया में सामुदायिक भवन के अभाव में सांस्कृतिक,सामाजिक एवम परिवारिक आयोजनों को लेकर ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पडता रहा है। वही इसके निर्माण होने के उपरांत लोगो को इसका लाभ मिल सकेगा।

आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से किशोर कसेर,लक्ष्मण सिदार, गुरूमनी भोय,भुवनेशवर सहीस,विशंभर भोय, सुखसागर गुप्ता,प्रसन्नजीत घोष, टीकेश्व्र गुप्ता ,कार्तिक गुप्ता, चंदन सिंह,आनंद बरेठ,श्रीधर,प्रकाश गुप्ता,ललित साहू,धर्मजय गुप्ता,शिशुपाल गुप्ता,दुकालू साव,मोहित सिदार,गजानन भोय सहित भरी संख्या में ग्रामिणजनों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!