रायगढ़ – ग्राम महुआपाली के लोगो की सामुदायिक भवन एवम चौपाल की बहुप्रतीक्षित मांग रही है।और यह बेहद खुशी की बात है कि आज यहाँ सुव्यवस्थित सामुदायिक बहन बन कर तैयार हो चुका है।जिसका आज ग्रामवासियों को लोकार्पण किया जा रहा है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत आमापाली के आश्रित ग्राम महुआपाली में सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।
वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि पुसौर ब्लॉक के हर ग्राम में विकास कार्य लगातार जारी है।वहा के निवासियों के अनुरूप सभी विकास कार्य कराए जा रहे है।जो भाजपा के 25 वर्षो के कार्य में नही हो सका उन कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरे कराए जा रहे है।
24 प्रहरी यज्ञ में लिया भगवान राम से आशीर्वाद
गौरतलब हो कि ग्राम महुआपाली में वर्ष 1975 से 24 प्रहरी ज्ञान यज्ञ का आयोजन संपन्न होते आया है। वही इस परंपरा को वर्तमान में भी ग्राम के जनप्रतिनिधि व रहवासी आगे बढ़ान का कार्य कर रहे है।इसी क्रम में आयोजित 24 प्रहरी यज्ञ में शामिल होकर विधायक प्रकाश नायक ने भगवान से आशीर्वाद लेते हुए आमजन की सुखसमृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।विदित हो कि 5 दिवस तक होने वाले इस आयोजन में 24 घंटे भगवान राम और कृष्ण की धुन सुनाई पड़ती है।जिसमे समस्त ग्रामवासी मगन नजर आते है।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में हेमलाल साव,किरण पंडा, खुशीलाल गुप्ता,गायत्री दीपक साव,दयानंद साव,सुभाष चौहान,विमल चौहान,शुक्लाक्बर सारथी,कार्तिक चौहान,सुधीर साव,अभिमन्यु, दीपक साव,कीर्तन गुप्ता सहित अन्य ग्रामीणों एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।