spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव अवसर पर लेन्धरा में भव्य रामायण

spot_img
Must Read

ग्रामीण अंचल में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाने वाला कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव बरमकेला विकासखंड के ग्राम लेंधरा में भी भारी उत्साह के साथ मनाया गया । विदित हो कि पूरे महीने भर कार्तिक पुराण के नाम से प्रचलित ग्रामीण क्षेत्रों में उड़िया रचित पद्म पुराण का गायन एवं कथा विज्ञ पंडित जनों के माध्यम से सुनी जाती है और कार्तिक पूर्णिमा के दिन तालाब नदी एवं जलाशयों में दीप दान कर सूर्योदय के पूर्व स्नान कर जल अर्ध्य दिया जाता है। ग्रामीण अंचल में महिलाओं के लिए इस पर्व का विशेष महत्व है इस पर्व में गांव की महिलाएं अपने आंगन में चौकी पुरती करती है, झूटी लिखती हैं, इसी माह में आंवला नवमीं, देव उठनी एकादशी और तुलसी विवाह जैसे पूजा का भी कार्यक्रम होता है । कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर ग्राम लेन्धरा में महावीर युवा समिति के संयोजन में भव्य रामायण गायन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रायगढ़ मानस मंच के कलाकार ख्यातिलब्ध मानस कथाकार भोजराम पटेल, तबला वादक उग्रसेन पटेल एवं नवरत्न बिंझवार हारमोनियम व बैंजो के उत्कृष्ठ कलाकार की उपस्थिति रही । वही छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित महिला कलाकार विद्या देवी शारदा मानस मंच ग्राम सिंघोरी कुरूद जिला – धमतरी की श्रीमती शांता देवी साहू के महिला मानस मंडली ने ग्राम लेंधरा के बीच बस्ती हनुमान मंदिर चौक में संगीत में भक्ति और रामायण की कथा सुना कर लोगों को मुग्ध किया इस आयोजन में गांव के श्रद्धालु महिला पुरुषों के साथ-साथ गांव जनप्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित जनों की भारी उपस्थिति रही रामचरितमानस के प्रवक्ता भोजराम पटेल ने अपने रायगढ़ मानस मंच के कलाकारों के साथ रामायण के विभिन्न प्रसंगों को बहुत ही सुमधुर ढंग से गीत संगीत के साथ सुनाया वहीं श्रीमती शांता देवी साहू ने भी महिलाओं की टीम के साथ भक्ति गीतों के रसधार से गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध किया । शांता देवी साहू ने गाते हुए तबला बजाकर गीत गाते हुए लोगों को इस प्रकार प्रभावित किया कि लोग झूम उठे । कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम के युवा कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ जनों का सहयोग सराहनीय रहा I

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!