spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

अंडर 23 एवं सीनियर का ट्रायल संपन्न, दोनो वर्ग में अंतरिम टीम घोषित काफी संख्या में शामिल हुए युवा खिलाड़ी

spot_img
Must Read



रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आदेशित अंडर 23 एवं सीनियर बालक क्रिकेट का ट्रायल संस्कार स्कूल कैम्पस में विगत दिवस संपन्न हुआ। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि चयनकर्ता पंकज बोहिदार एवं जफर उल्लाह सिद्धिकी के द्वारा अंडर 23 के युवा खिलाडियों एवं सीनियर टी-20 तथा टेस्ट मैच के लिए खिलाडिय़ों का बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी में प्रदर्शन को बारिकी से परखा गया। जिसके आधार पर लगभग 30 से अधिक खिलाडियों की दोनो ही वर्ग में अंतरिम टीम घोषित की गई। जिसमें अंडर 23 की टीम इस प्रकार है। अजहरूल, मोहसिन अहमद, शुभम सिंह, प्रसिद्ध पांडे, शेख जावेद, अयान हसन, राहुल नायक, अभिषेक शेट्टी, सूरज आचार्या, आशीष ओझा, यशस्वी दास, अविनाश सिंह, चिराग सिंग, डिकेश साहू, आसिफ खान, प्रिंस कनौजिया, अजीत सिंह, तुषार शर्मा, सागर यादव, कमलेश यादव, राम मिश्रा, हाशिम कुरैशी, नीतीश साहू, आशीष कोरी, पीयूष मिश्रा, सक्षम चौबे, दुष्यंत चौहान, मोहर साय यादव, शामिल किए गए है। इसी तरह सीनियर टी-20 एवं डेज मैच के लिए अंतरिम टीम इस प्रकार है – अभिषेक सिंह, दीपक पटेल, मोहर साय, रियाज अली, प्रवीण तिर्की, रवि सिंह, कमलेश यादव, मयंक सिदार, सक्षम चौबे, अजीत सिंह, हाशिम कुरैशी, सचिन चौहान, प्रिंस कनौजिया, करण महेश, विकास द्विवेदी, यशस्वी, राहुल नायक, सूरज आचार्या, अमित कुंवर, मोहसिन अहमद, डिकेश साव, आशीष ओझा, अजहरूल कादरी, अभिषेक शेट्टी, अविनाश सिंह, शेख जावेद, अक्षय गुप्ता, आसिफ खान, दुष्यंत कुमार शामिल है। चयनित खिलाडियों को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। ट्रायल के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय एवं सचिव रामचन्द्र शर्मा तथा वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, जफर उल्लाह सिद्धीकी आदि बड़ी संख्या में पालकगण एवं खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी शामिल रहे।

सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंडर 23 के युवा खिलाडियों को मार्गदर्शन देने, स्किल डेवलपमेंट करने, फिटनेस सुधारने आदि के लिए फिटनेस कैंप लगाया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बताया कि अंडर 23 के खिलाडियों एवं सीनियर खिलाडिय़ों हेतु फिटनेस कैंप संस्कार पब्लिक स्कूल स्थित क्रिकेट एकेडमी में चलाया जाएगा। अंडर 23 एवं सीनियर खिलाडियों के कैम्प के दौरान अभ्यास मैच भी करवाएं जाएंगे। इसके लिए सी.के. नायडू ट्रॉफी में मध्यप्रदेश टीम के कप्तान रहे वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार एवं वरिष्ट खिलाड़ी जफर उल्लाह सिद्धीकी को कोच के रूप में चुना गया है। जो लगातार बच्चों में फिटनेस, स्किल, फिल्डिंग आदि पर कार्य करेंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!