spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

छ,ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ ने पदस्थ डी ई ओ से किया सौजन्य भेंट

spot_img
Must Read


रायगढ़:/छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा अधिकारी श्री बाखला साहब से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किये एवं शिक्षक तथा अन्य संवर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा किये प्रतिनिधिमंडल में शेख कलीमुल्लाह जिला संयोजक, मनोज पांडे जिला संरक्षक, अनिल यादव सचिव एवं अध्यक्ष शिक्षक,संघ डॉ माधुरी त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष,गोविंद प्रधान अध्यक्ष लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ,राम कुमार चौहान उप प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ,लक्ष्मीकांत पटेल अध्यक्ष प्रधान पाठक कल्याण संघ,सी.पी.डनसेना अध्यक्ष छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन, संजीव सेठी सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ,वेदप्रकाश अजगले महामंत्री छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ, लक्ष्मीकांत बघेल अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ आदि उपस्थित थे । प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक चर्चा में बताया कि दीपावली देश के प्रमुख त्योहारों में से एक है बावजूद इसके शिक्षकों से बेसलाइन परीक्षा सुनिश्चित किया गया है इससे शिक्षकों के महत्वपूर्ण त्यौहार प्रभावित हो रहा है आपसे अपेक्षा है कि उक्त संबंध में वरिष्ठ कार्यालय को जिले के शिक्षकों की भावना को अवगत करा कर तिथि संशोधन हेतु प्रयास की अपेक्षा है, प्रतिदिन मोबाइल से उपस्थिति हेतु आदेशित किया गया है यह उचित नहीं है क्योंकि शासन द्वारा किसी भी कर्मचारी को मोबाइल भत्ता नहीं दिया जाता है बावजूद इसके कर्मचारी इसे संपादित कर रहे हैं यदि अति आवश्यक है तो समय सीमा का बंधन समाप्त कर इसे लागू किया जावे ज्यादा अच्छा होगा कि शैक्षणिक कसावट के लिए लगातार औचक निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया जाए, पांच दिवसीय हड़ताल पश्चात क्षतिपूर्ति के नाम शिक्षकों को अतिरिक्त शिक्षकीय कार्य का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया था फेडरेशन ने आपत्ति दर्ज करा कर आदेश संशोधित करने की मांग की थी चूंकि शासन द्वारा हड़ताल अवधि का आवेदन स्वीकृत किया जा चुका है इसलिए इस आदेश के निष्प्रभावी हेतु पहल की अपेक्षा है। छत्तीसगढ़ के बहुतायत जिलों में प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया संपादित की जा चुकी है लेकिन रायगढ़ जिले में अब तक प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है शिक्षक सहित सभी कर्मचारियों को पदोन्नति का बेसब्री से इंतजार रहता है आपसे अपेक्षा है कि शीघ्र प्रधान पाठक पदोन्नति प्रारंभ की जावे। लिपिकों का कौशल परीक्षा आगामी 16 अक्टूबर को सुनिश्चित की गई थी लेकिन खेद का विषय है इसे स्थगित कर दिया गया है नवीन तिथि निर्धारित भी नहीं की गई है । यूपी को करिए कौशल परीक्षा बहुत ही आम होता है इसलिए इसे शीघ्र अतिशीघ्र संपन्न कराया जाए नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गौर से सुनना और सद्भाव पूर्ण माहौल में चर्चा संपन्न हुई।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!