रायगढ़ – स्थानीय पुरानी बस्ती गांजा चौक मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजन समारोह के उपलक्ष्य में छ ग सामाजिक मंच के बैनर तले भव्य भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसमे विधायक प्रकाश नायक ने शामिल होकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर आमजन कि सिख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।वही इस अवसर पर विधायक द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया ।वही भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।विदित हो कि छ ग सामाजिक मंच के बैनर तले वर्ष 1988 से दुर्गा पूजन समारोह का आयोजन सतत जारी है।
स्व निर्मित पंडाल आकर्षण का केंद्र
गौरतलब है कि गांजा चौक द्वारा वर्ष 1988 से आयोजित दुर्गा पूजन समारोह में समितियों के सदस्यों को अहम भूमिका रहती है।इसका
कारण इनके द्वारा स्व निर्मित दुर्गा पंडाल है। जहा कम खर्च पर बेहतरीन सजावट व आकर्षक पंडाल का नजर देखने को मिलता है। पूर्व में जहा सदस्यों द्वारा श्रम के द्वारा छ ग कल्चर,सिक्के,नए नोटो व नारियल के माध्यम आकर्षक सजावट शहरवासियों को देखने मिला है।वही इस वर्ष पिंजरा पंडाल में आकर्षण का केंद्र रहा। बताना लाजमी होगा कि घनी आबादी क्षेत्र होने की वजह से जहा आयोजन व भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है। वही शहर में इस आयोजन की खासी चर्चा भी रहती है।
इनकी रही उपस्थिति
उक्त आयोजन में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से सलीम नियारिया (संरक्षक ),विनायक षड़ंगी ,मनोज पटनायक,मिलन गुप्ता,शेख सलीम नियारीया,प्रभात साहू,आशीष केसरवानी,सुधीर गुप्ता,बालमुकुंद ,संतोष बोहीदार,राजा सोनी,रितेश तिवारी, टिंकू सोनी,कैलाश बानी,आर्थनाशन बोहिदा र,संदीप गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्य एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।