जनप्रतिनिधियों ने कहा वाकई गोल्डन टेस्ट के टेस्ट में कुछ तो बात है
बिरयानी को किया जा रहा है बेहद पसंद
रायगढ़ / शहर के हृदयस्थल हंडीचौक क्षेत्र सेवा कुंज गर्ल्स कॉलेज मार्ग में गोल्डन टेस्ट वेज एवं नानवेज पारिवारिक रेस्टोरेंट का वार्ड के पार्षद सलीम नियारिया के हाथों एवं निगम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।
शहर की बहुचर्चित कैफे पिज्जा डेन जो 23 जनवरी को शुभारंभ की गई थी आज 23 सितंबर को पूर्ण से पारिवारिक रेस्टोरेंट का रूप ले चुकी है,शहरवासियों ने अपने मनपसंद कैफे में पिज्जा,बर्गर,,बड़ा पाव,मोमोस,मंचूरियन का स्वाद बेहद पसंद किया और उनके विशेष मांग पर प्रबंधन ने अब

कोंटी,चाइनीज,साउथ इंडियन,विवरेज के साथ भोजन मे प्रमुखता से वेज और नानवेज को आरम्भ कर पूर्ण फैमिली रेस्टोरेंट का रूप दे दिया है जिसने चिकन एवं मटन बिरयानी को बेहद पसंद किया जा रहा है ,आज क्षेत्र के पार्षद सलीम नियारिया के करकमलों से एवं नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के गरिमामयी उपस्थिति में गोल्डन टेस्ट सम्पूर्ण पारिवारिक रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया ।पार्षद सलीम नियारिया एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संचालक को बधाई एवं शुभकामनाये दी।जनप्रतिनिधियों में पार्षद मुरारी भट्ट,लक्ष्मीनारायण साहू,प्रभात साहू,विनोद महेश,विमल यादव,लखेश्वर मिरी,गौतम महापात्रे,एल्डरमेन दयाराम धुर्वे,चंद्रशेखर चौधरी,राजेन्द्र पांडेय एवं तारा श्रीवास,बसुदेव निषाद,दीपक आचार्य शामिल रहे।
संचालक दीपक सावड़िया ने बताया कि हमारे पिज्जा डेन कैफे को शहरवासियों का भरपूर प्रतिसाद मिला ,आरम्भ से ही यहां किटी पार्टी,बर्थडे पार्टी की जाती है हम पूर्ण रूप से सेवा और सहयोग देने की कोशिश करते है अब उनके ही विशेष मांग पर वेज और नानवेज फैमिली रेस्टोरेंट का पार्षद श्री नियारिया जी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा आरम्भ किया गया मैं आभार प्रकट कर करता हु उन्होंने भोजन का टेस्ट लेकर कहा वाकई गोल्डन टेस्ट में कुछ तो बात है।










