रायगढ़ / कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक विजय अग्रवाल रायपुर में छत्तीसगढ़ के सभी दिग्गज नेताओं के समक्ष एक बार फिर से भाजपा में उन्होंने घर वापसी की है जिसको लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह उमंग देखने को मिल रहा है। रायपुर से वापसी के बाद, आज रायगढ़ में हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने बाइक रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। जहां विजय अग्रवाल का हर चौक चौराहों में जोरदार भव्य स्वागत किया गया, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय इस महारैली में शामिल हुए, भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने विजय अग्रवाल का समर्थन किया है।
वही विजय अग्रवाल की वापसी से कई लोगों के पत्ते साफ हो सकते हैं जो विधानसभा चुनाव का सपना संजोकर कर बैठे हैं।
आज से 4 साल पहले विधानसभा चुनाव में वे बागी नेता की तरह निर्दलीय चुनाव लड़े थे टिकट ना मिलने पर निर्दलीय ही चुनाव में अपना वर्चस्व दिखाया था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ये तो तय था कि पूर्व विधायक की वापसी तो होनी ही है। वही लगता है कि इस बार भाजपा पार्टी से विजय अग्रवाल काफी हद तक संतुष्ट लग रहे हैं मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर, की आपको टिकट मिलेगा या नहीं तो उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि जो भी निर्णय पार्टी लेगी।
सारंगढ़ जिला बनने के बाद रायगढ़ में 4 विधानसभा रह जाते हैं तो वहीं पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा की चारों के चारों सीटों पर भाजपा का है परचम लहराएगा।
अलबत्ता अब देखना होगा की, महज 1 साल का ही समय विधानसभा चुनाव को लेकर केवल रह गया है और ऐसे समय पर विजय की वापसी से कितने हद तक भारतीय जनता पार्टी को फायदेमंद होती है। ये तो समय ही बताएगा।










