spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रदेश आगमन को लेकर सक्ती विधानसभा प्रभारी गुरुपाल भल्ला ने मैराथन बैठक ली

spot_img
Must Read

सारागाव,बाराद्वार, और सक्ती मंडल की बैठक संपन्न हुई
सक्ति: आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवम सक्ती विधानसभा प्रभारी गुरुपाल भल्ला ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जे पी नड्डा जी के 9 सितम्बर को रायपुर अगमन पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सक्ती विधानसभा के तीन मण्डल की मैराथन बैठक लिये !सर्वप्रथम उन्होंने सारागांव मंडल के अंतर्गत चोरिया गांव के सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक लिए गया। जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आवश्यक सुझाव दिये गये। इस बैठक मैं मुख्य रूप से टिकेश्वर गवेल कार्यक्रम प्रभारी प्रभास सिह ठाकुर मंडल अध्यक्ष,पुनीराम लहरे मंडल उपाध्यक्ष उमा राठोर जि. पं सदस्य राजेन्द्र राठोर म. मंत्री जय भवानी देवांगना प्र. कार्य. सदस्य ओ. बी. सी. मोर्चा। रंजित लहरे,प्रदीप राठौर, शिवप्रसाद, अशोक देवांगना नन्दंगोपाल देवांगन संतोष साहू ,रायगढ़ से साथ गए रतिंद राय,मनीष गांधी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

द्वितीय बैठक बाराद्वार मंडल के तुर्री धाम गांव के साहू समाज भवन में बैठक लिए गया। इस बैठक मैं मुख्य रुप से संतोष राठौर, अरूण शर्मा, सोमप्रकाश राकेश अग्रवाल, घासीराम केवट,गोविन्द साहू, विजय जैसवाल लम्बोदर पटेल, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तीसरी बैठक उन्होंने सक्ती मंडल की ली जिसमे प्रमुख रूप से भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती विद्या सिदार,
वरिष्ठ नेता राम अवतार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल,रंजन सिन्हा,दीपक गुप्ता ,चेतन साहू ,राम नरेश यादव,सूरज कुमार देवांगन,अंकित अग्रवाल
,अमन डालमिया मौजूद रहे !

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!