जशपुर. 29 अगस्त. (रमेश शर्मा)
जशपुर मे रविवार को देर शाम तेज बारिश के चलते बांकी नदी में उफान आ जाने से शहर का गौरव पथ सहित अनेक मुहल्लों के घरों में पानी भर गया.
नगरपालिका का अमला ने अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा से जनजीवन सामान्य करने के लिए तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था. मुख्य सड़क पर बरसात का पानी निकालने के लिए नगरपालिका ने युध्दस्ततर पर प्रयास शुरू कर देने के बाद अन्य लोगों ने भी मदद के लिए हाथ बंटाना शुरू कर दिया था.
कलेक्टर रितेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी स्थिति पर देखरेख कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिऐ थे.
गौरवपथ में जहां पर नाली को लाकर छोड़ा गया है वहां एक निजी व्यक्ति की जमीन है . इस वजह वहां से बाहर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नगर पालिका नहीं कर पा रही है. जिसका खामियाजा आसपास के लोगो को उठाना पड़ा.
।