spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

ओ0पी0 जिंदल स्कूल, राबो में वार्षिकोत्सव ’आरोहन ’ का भव्य आयोजन…नौनिहालों ने प्रस्तुत की सांस्कृतिक, साहित्यिक कला का मोहक झांकी

spot_img
Must Read

तमनार- ओपी जिंदल स्कूल, राबो में वार्षिकोत्सव ’आरोहन’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलकुद, सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व अपने में निहित प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जिसे उपस्थित अतिथियों ने खुब सराहा। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को व प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम श्री आर.पी. पाण्डेय, महाप्रबंधक, मानव संसाधन कर्मचारी सेवाएॅ, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य, श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार, श्री राजेन्द्र डनसेना, प्रबु़़द्ध नागरिक, श्रीमती निन्द्रवती राठिया, श्रीमती रमन्ती राठिया, सरपंच, ग्राम पंचायत राबो, डाॅ. यशवंत डनसेना, सहायक महाप्रबंधक, उद्यानिकी व डेयरी विभाग, श्रीमती शीतल पटेल, प्रबंधक, जेपीएल तमनार, श्री प्रदीप कुमार, प्रधान पाठक, ओपी जिंदल स्कूल, राबो, अविभावकों की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं ’बाबूजी’ श्री ओपी जिंदल जी के छायाचित्र के पर विधिवत् मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् अतिथियों का स्वागत के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार ने स्वागत वाचन करते हुए स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं विद्यालयीन उपलब्धी व लक्ष्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि जिंदल फाउण्डेशन, सीएसआर जेपीएल राबो बांध परिक्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सदैव तत्पर रही हैै। विशेषकर शिक्षा के बेहतरी के लिए ओपी जिंदल स्कूल, राबो का उन्नययन किया गया है। नये श्रेष्ठ शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। सुगम स्कुल पहुॅच सेवा के लिए बस उपलब्ध कराई गयी, जिससे बच्चों को स्कुल आने में किसी प्रकार का कोई व्ययवधान न हो। आधुनिक सर्वसुविधायुक्त कम्प्यूटर लैब की स्थापना की गई है। जिससे बच्चे देश दूनियाॅ से मुखातिब हो सकेगें। उन्होनें संस्थान के चहुॅमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। वहीं मुख्य अतिथि श्री आर.पी. पाण्डेय ने अपने सारगर्भित संबोधन में संस्थान के प्रथम वार्षिकोत्सव ’आरोहन’ के शानदार आयोजन पर हार्दिक बधाइयाॅ देते हुए कहा कि- ‘‘विद्यार्थियों के जीवन में स्नेह सम्मेलन, वार्षिकोत्सव व खेल प्रतियोगिताओं का स्थान बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। जिसमें छात्रों को अपने में निहित प्रतिभा प्रदर्शन का समुचित अवसर प्राप्त होता है। जिसके द्वारा एक छात्र की मनोवृत्ति एवं विकास की दशा व दिशा को पहचान कर उसे सही राह पर अग्रसर किया जा सकता है। ऐसे आयोजनों का उद्देश्य एक अच्छा इंसान व नागरिक का निर्माण होता है।
इस दौरान संस्थान में अध्ययनरत नौनिहाल बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का खुब लुभाया। कार्यक्रम के दौरान शताधिक अविभावक, प्रबुद्ध जनमानस महिलाएॅ व बच्चें उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में अपनी गरीमामय उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए श्रीमती जितेश्वरी पटनायक ने आभार ज्ञापन किया। वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचाजन सुश्री गजाला कुरैशी एवं अशोक लहरे ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!