spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

ओ.पी.जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2025-26’ सम्पन्न…रायपुर ने जिमखाना राउरकेला को परास्त कर जीता चैम्पियनशीप का खिताब

spot_img
Must Read

रायपुर के नितीन सिंह ’मैन ऑफ द मैच’ व रौशन शर्मा ’मैन ऑफ द सिरिज’ घोषित

घरघोड़ा – आरसीए रायपुर ने जिमखाना राउरकेला की टीम को एकतरफा मुकाबले में 184 रन से पराजित कर 42वीं ’ओ.पी.जिंदल सम्ृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2025-26 को जीत लिया है। आज घरघोड़ा के ऐतिहासिक खेल प्रंगण में ढोल नगाढ़ों, बाते गाजे, फटाकों से लेस भारी दर्शकों की उपस्थिति में खेले गये फायनल की द्वंद में आरसीए रायपुर के तेजतर्रार गेंदबाजों ने अपनी लहराती गेंदों से जिमखाना राउरकेला की टीम को झुकने पर मजबुर कर दिया। खिली धुप और हल्की ठंड के बीच शानदार उछाल भरी पिच पर आरसीए रायपुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के भरोषेमंद बल्लेबाज अनुराग साहु के 68 गेदांे में 70 रन और शशांक तिवारी 46 रनाके जुझारू और अंत में रवि फरीकर के 25 गेदोें में 32 के सहयोग से टीम ने निर्धारित 34.5 ओवरो मंे अपने सभी विकेट खोकर 228 रनों को चुनौती भरा स्कोर खड़ा किया। जिमखाना राउरकेला के लिये रौशन शर्मा और वाल्टर टोप्पो ने क्रमशः 32 व 40 रन देकर 04-04 महत्वपूर्ण विकेट चटकाये। वहीं निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना राउरकेला की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। निर्धारित 10.4 ओवरो मंे अपने सभी विकेट खोकर महज 44 रन ही जुटा आरसीए रायपुर टीम के गेंदबाजो के घातक गेंदबाजी के सामने टीम के राउरकेला बल्लेबाज एक एक रन के लिए संघर्ष कर रहे थे। रायपुर के नितीन सिंह ने 5 ओवर में 23 रन देकर 05 विकेट चटकाये, वहीं कप्तान हर्ष कुमार ने भी अपना जलवा दिखाते हुए 06 ओवर में 17 रन खर्चकर 04 विकेट चटकाये। वही राउरकेल के 05 बल्लेबाज अपना चाता भ्ी नहीं खोल पाये। पिछले मैच के हीरो रवि फरीकर, रणजी प्लेयर प्रवीण लुहा एवं वाल्टर टोप्पो भी कुछ खाश नहीं कर पाये और पूरी टीम महज 10.4 ओवरो मंे अपने सभी विकेट खोकर महज 44 रन ही जुटा सकी। टीम के लिए अंतिम क्रम के बल्लेबाज रिंकल तिवारी ने ही 15 रनों का योगदान दिया। और अंततः आरसीए रायपुर ने 184 रनों से मैच जीत लिया। 

समापन कार्यक्रम श्री एस.के. जैन, सुभागायुक्त, बिलासपुर, के मुख्य आतिथ्य में एवं श्री ऋषिकेश शर्मा, सीएसआर प्रमुख, जेपीएल की अध्यक्षता एवं श्री चैहान जी, उप सुभागायुक्त, बिलासपुर, श्री शिव शर्मा, अध्यक्ष मण्डल कांग्रेस, घरघोड़ा, श्री अरूणधर दिवान, जिला भाजपा अध्यक्ष, श्री सुरेन्द्र चैधरी, अध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा, श्री मनोज विश्वाल, अध्यक्ष, आॅल स्टार क्लब घरघोड़ा, श्री उमेश शर्मा, सचिव, आॅल स्टार क्लब घरघोड़ा, शिशु सिन्हा, श्री श्याम भोजवानी, श्री आशिष शर्मा, श्री नीलांचल पण्डा, श्री ओमप्रकाष पटेल एवं फायनलिस्ट दोनों टीमों के खिलाड़ियों एवं प्रबुद्ध गणमान्य खेल प्रेमियों के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुये श्री ऋषिकेश शर्मा ने ’ओ.पी.जिंदल स्मृति आॅल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा को क्षेत्र का सबसे बढ़िया प्रतियोगिता बताते हुए कहा कि-इस प्रतियोगिता में खेलकर क्षेत्र के नौनिहाल व होनहार खिलाड़ी अपने आप को बेहतर खिलाड़ी एवं अपने प्रतिभा को निखार सकते हंै। प्रतियोगिता के फायनल का दर्शक बनने पर अपने आप को सौभाग्यशाली बताया और आस्वस्त किया कि जिंदल फाउण्डेशन खेल व खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील व अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता रहेगा। उन्होनंे उत्सवधर्मी घरघोड़ावासियों व आॅल स्टार घरघोड़ा के सदस्यों को इस शानदार व बेहतरीन आयोजन के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। वहीं अपने मुख्ए आतिथ्य सम्बोधन में ’ओ.पी.जिंदल स्मृति आॅल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा को श्रेष्ठ प्रतियोगिता प्रतिपादित करते हए इसे क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के अपने प्रतिभा प्रदर्षन का बेहतर मंच बताया। श्री जैन ने घरघोड़ा खेल प्रांगड़ विकासयात्रा पर परिचर्चा करते अद्धभुत बताया। उन्होनें खेलों के विकास के लिए सीएसआर जेपीएल के प्रयासों की प्रशंसा की।   

  वहीं इस दौरान रायपुर के नितीन सिंह को फायनल मैच के ’मैन आॅफ द मैच’ प्रतियोगिता का बेस्ट बालर हर्ष पटेल रायपुर, एवं पूरे प्रतियोगिता के दौरान शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रौशन शर्मा राउरकेला को ’मैन आॅफ द सिरिज’ घोषित किया गया। आसिफ घरघोड़ा को बेस्ट कीपर, अनुग्रह नारायण रायगढ़ को को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरूस्कार से सममानित किया गया। आज के फायनल मैच में अंपायर ओडिया के प्रभंजन एवं चंद्रेश यादव रहे। वहीं स्कोरर खिलेश भारद्वाज, केशु सिदार, वेदंात यादव और अनमोल भारती ने सम्हाला। मैच का आंखो देखा हाल रंजीत कन्नौजिया नु सुनाया। इस दौरान विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियांे को पुरूस्कार स्वरूप नगद राशि व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर खेल प्रेमी घरघोड़ावासी एवं दूर दराज से भारी मात्रा में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन श्री शिशु सिन्हा ने किया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!