spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

उमेश नंदकुमार पटेल बने प्रदेश प्रभारी, भाजपा की मजदूर-विरोधी नीति के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का ऐलान

spot_img
Must Read

रायगढ़ – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने “मनरेगा बचाओ संग्राम” के नेतृत्व की जिम्मेदारी माननीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री उमेश नंदकुमार पटेल जी को सौंपकर यह स्पष्ट कर दिया है कि अब मनरेगा को खत्म करने की भाजपा की साजिश का जवाब सड़क से लेकर विधानसभा तक दिया जाएगा।

कांग्रेस संगठन में यह नियुक्ति एक राजनीतिक संदेश के रूप में देखी जा रही है कि जब भाजपा सरकार गरीबों का रोजगार छीनने, महात्मा गांधी के नाम को योजनाओं से मिटाने और ‘राम’ के नाम पर राजनीतिक खेल खेलने पर उतर आई है, तब कांग्रेस भी संघर्ष के सबसे अनुभवी, जमीनी और बेबाक नेता को मैदान में उतार रही है।

इस अवसर पर रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष उस्मान बेग ने तीखे शब्दों में कहा कि
उमेश नंदकुमार पटेल जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ में गरीब, मजदूर और आदिवासी समाज की भरोसेमंद आवाज़ हैं। उन्होंने हमेशा सच और संघर्ष को चुना है। विधायक के साथ साथ मंत्री रहते हुए भी उन्होंने कभी कॉरपोरेट या सत्ता के दबाव में गरीबों के हक से समझौता नहीं किया। यही कारण है कि आज उन्हें इस निर्णायक लड़ाई की कमान सौंपी गई है।

उस्मान बेग ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा के नाम और स्वरूप से महात्मा गांधी को हटाने की कोशिश, असल में गांधी के विचार, सामाजिक न्याय और संविधान पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि जो लोग गांधी को योजनाओं से मिटा रहे हैं, वही लोग मजदूरों का रोजगार भी मिटाना चाहते हैं।

उन्होंने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में राज्यो को अनुदान घटाकर 60 प्रतिशत वित्तीय योगदान करना, यह साबित करता है कि भाजपा गरीबों की जिम्मेदारी उठाने से भाग रही है और बोझ राज्यों व पंचायतों पर डाल रही है। वहीं ‘भ्रष्टाचार रोकने’ का ढोंग कर नई व्यवस्था लाकर नई लूट और कमीशनखोरी के रास्ते खोले जा रहे हैं।

उस्मान बेग ने दो टूक कहा—

“यह लड़ाई राम के खिलाफ नहीं है,
यह लड़ाई राम के नाम पर गरीबों को ठगने वालों के खिलाफ है।”

इस अवसर पर उस्मान बेग ने राष्ट्रीय और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी,
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी,AICC महासचिव (संगठन) श्री के.सी. वेणुगोपाल जी, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट जी तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी
और नेता प्रतिपक्ष श्री चरणदास महंत जी
का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने सही समय पर सही नेतृत्व को जिम्मेदारी देकर यह स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

उन्होंने ऐलान किया कि उमेश नंदकुमार पटेल जी के नेतृत्व में “मनरेगा बचाओ संग्राम” अब केवल विरोध नहीं, बल्कि भाजपा की मजदूर-विरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक जनसंघर्ष होगा। यह आंदोलन गांव-गांव से उठकर जिला, राजधानी और अंततः विधानसभा घेराव तक पहुंचेगा, और भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर जवाब देने के लिए मजबूर करेगा।

उस्मान बेग ने साफ शब्दों में कहा—

“अगर मनरेगा पर हमला जारी रहा,
तो कांग्रेस का संघर्ष और तेज़ होगा।
यह लड़ाई रुकेगी नहीं—
क्योंकि यह लड़ाई मजदूर के हक की है।”

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!