spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

ओ.पी.जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता ’ओ.पी.जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2025-26

spot_img
Must Read

ऑल स्टार क्लब घरघोड़ा को हरा, जिमखाना राउरकेला पहुंची फाइनल

 राऊरकेला के कृष्णा पल्लई का ऑलराउंडर प्रदर्शन 4 विकेट और चमकदार 38 रन, बने ’मैन आॅफ द मैच’

घरघोड़ा – जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित एवं आल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के तत्वावधान में आयोजित 42वां ’ओ.पी.जिंदल स्मृति आॅल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2025-26 के तृतीय दिवस को पहले सेमीफायनल मैच में ओडिसा की जिमखाना राऊरकेला ने ओपी जिंदल क्रिकेट अकादमी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।टाॅस जीतकर क्रिकेट अकादमी घरघोड़ा ने जिमखाना राउरकेला को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। शानदार बल्लेबाजों से सजी-धजी जिमखाना राउरकेला की टीम के विकास चौधरी और रोशन शर्मा ने चमकदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया विकास चौधरी जहां 48 गेंदों का सामना कर 77 रन और रौशन शर्मा ने 42 रन और अंत में कृष्णा पल्लई ने तेजतर्रार 38 रन ठोककर टीम को निर्धारित 35 ओवरों में 7 विकेट पर 231 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सहयोग प्रदान किया। ओपी जिंदल क्रिकेट अकादमी की ओर से यश निषाद और हाशिम ने अच्छी गेंदबाजी की और दोनों ने क्रमशः 03 और 02 विकेट लिए लेकिन उनका यह भगीरथ प्रयास किसी तरह कोई काम नहीं आया और जिमखाना राउरकेला के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आप जिला क्रिकेट अकादमी की टीम ने अपने सभी विकेट होकर मात्र 173 रानी अर्जित कर पाए जिमखाना राउरकेला के गेंदबाजों की तेज तर्रार गेंदबाजी के सामने अकादमी की बल्लेबाजी एक भी नहीं चली टीम की ओर से कमलेश शर्मा ने जुझार प्रदर्शन करते हुए शानदार 50 रन ठोके वही सरोज सेनापति 34 और मोहर ने भी 22 रनों का शानदार योगदान दिया। लेकिन यह बल्लेबाजी काफी नहीं थी। राउरकेला जिमखाना के लिए कृष्णा पल्ली और आर्यन ने क्रमशः कर और तीन विकेट लेकर ओपिनियन का क्रिकेट अकादमी की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी और पूरी टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 173 रन ही बना पाई। और अंततः इस पहले सेमिफाइनल मैच को जिमखाना राउरकेला ने 58 रनों से जीत लिया। जिमखाना राउरकेला टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कृष्णा पलाई को 04 ओवरों में 39 रन लेकर 04 विकेट और शानदार में 38 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच के किताब से नवाजा गया।

इस अवसर पर आयोजन समिति आल स्टार क्रिकेट क्लब के श्री संतोष पाण्डेय, श्री मनोज विश्वाल, श्री शिशु सिन्हा ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है प्रतियोगिता के आने वाले मैचों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडियों की उत्साहवर्धन करें एवं प्रतियोगिता को सफल बनावें।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!