घरघोड़ा – जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित एवं आल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के तत्वावधान में आयोजित 42वां ’ओ.पी.जिंदल स्मृति इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2025-26 के द्वितीय दिवस को पहले क्वार्टर फायनल मैच ओडिसा की जिमखाना राऊरकेला एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन जशपुर के मध्य खेला गया। टाॅस जीतकर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन जशपुर ने पहले गंेदबाजी करने का निर्णय लिया और टीम के तेज गेंदबाज श्रेयम सुंदरम और पवन राम के घातक गंेदबाजी के सामने एक समय जिमखाना राऊरकेला की टीम 23 रन पर अपने 06 विकेट खो दिये

थे। लेकिन उनके विश्वसनीय बल्लेबाज रौशन शर्मा 84 गेंदो में 81 रन और राहुल क्षत्री के 81 गेदों में 15 चैकों की सहायता 93 रनों की शानदार बल्लेबाजी के बुते टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 07 विकेट खोकर 230 रन बनाने में सफल हुये। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन जशपुर की टीम 23 ओवरों में महज 86 रन बनाकर आउट हो गई। राऊरकेला के धातक गेंदबाजी के सामने उनकी बल्लेबाजी ताश की पत्तें की तरह ढह गई। टीम के लिये रिंकल तिवारी 04 ओवरों में महज 06 रन देकर 03 विकेट झटके, वहीं रौशन शर्मा ने 06 ओवरों में महज 15 रन देकर 02 विकेट लेकर टीम जशपुर को सस्ते मे समेंट दिया। और इस तरह ओडिसा की जिमखाना राऊरकेला की टीम ने मैच का 144 रनों से जीत लिया। टीम के रौशन शर्मा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन बहुमुल्य 81 रन व 18 रन पर 02 विकेट के लिए ’मैन आॅफ द मैच’ घोषित किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति आल स्टार क्रिकेट क्लब के श्री संतोष पाण्डेय, श्री मनोज विश्वाल, श्री शिशु सिन्हा ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है प्रतियोगिता के आने वाले मैचों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडियों की उत्साहवर्धन करें एवं प्रतियोगिता को सफल बनावें।








