पत्थलगांव. 26 अगस्त.(रमेश शर्मा)
JCC J के अध्यक्ष अमित जोगी ने आज पत्थलगांव प्रवास के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का स्तीफा पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस मे गांधी परिवार के सुख-दुख में सबसे करीबी थे, उनका कांग्रेस छोड़ना एक बड़े तूफान के पहले की आंधी है। 150 साल पुरानी पार्टी में आज गिनती के 15 नेता भी नही बचे हैं।
गुलाम नबी आजाद ऐसे समय मे कांग्रेस से जुड़े थे जब जम्मू कश्मीर में कोई कांग्रेस के साथ दिखता नहीं था. उन्होंने कांग्रेस को सुदृढ़ करने में अभूतपूर्व योगदान दिया. उनके कांग्रेस छोड़कर कर चले जाने के पीछे जरूर कोई बड़े कारण रहे होंगे जिसकी वजह यह निर्णय लिया गया है.
अमित जोगी ने पत्थलगांव पहुंच कर जशपुर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल के निवास पर कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ एकांत में गहन चर्चा भी की.


















