रायगढ़/ रायगढ़ RPF में उस वक्त हड़कंप मचा गया, जब गोलियों की आवाज सुनाई दी।
बुधवार सुबह तड़के 4:00 बजे आरोपी प्रधान आरक्षक एस लादेर निवासी जांजगीर भाटापारा, ने अपने प्रधान आरक्षक पी के मिश्रा को अपनी सर्विस पिस्टल से एक के बाद एक करके चार गोलियां चलाई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों की ड्यूटी लगी हुई थी जहां मृतक कुर्सी में बैठा हुआ था अचानक से प्रधान आरक्षक ने फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी मृतक के शव पास ही बैठा रहा।
रायपुर से RPF सहायक सुरक्षा आयुक्त के अधिकारी आए हुए हैं तथा जिले की फोरेंसिक टीम जांच कर रही है तमाम अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद है।










