spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु अदाणी फाउंडेशन की पहल…रायगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों एवं मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से 212 लाभार्थियों को निःशुल्क परामर्श और दवा वितरण

spot_img
Must Read

रायगढ़, 22 नवंबर 2025 — अदाणी पावर लिमिटेड, रायगढ़ की सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा अदाणी फाउंडेशन ने ग्रामीण समुदायों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से छह स्वास्थ्य शिविरों की योजना बनाई है, जिनमें से दो शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना, स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करना तथा निःशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण के माध्यम से समुदाय को सशक्त बनाना है।

पहला शिविर ग्राम कोटमारा में आयोजित हुआ, जिसमें 119 लाभार्थियों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श का लाभ लिया। इस शिविर में डॉ. काकोली (स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिकल कॉलेज) और डॉ. चंद्रशेखर सिदार (एपेक्स हॉस्पिटल) ने सेवाएँ प्रदान कीं। शिविर में ग्राम सरपंच श्री अमीन पटेल, फाउंडेशन की टीम और ग्राम के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

दूसरा शिविर ग्राम बड़े भण्डार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें 93 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और निःशुल्क दवा वितरण का लाभ उठाया। इस शिविर में डॉ. संगीता पांडे (स्त्री रोग विशेषज्ञ) और डॉ. विकास कुमार (जनरल फिजिशियन) उपस्थित रहे। इन शिविरों को सफल बनाने में ग्रामीण प्रतिनिधियों और विद्यालय प्रशासन का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। अदाणी फाउंडेशन की टीम—पूर्णेन्दु कुमार, परमेश्वर गुप्ता, सोमप्रभा गोस्वामी, कौशल विशाल (फार्मा.) और अरुण कुमार (वॉलंटियर)—ने सक्रिय योगदान दिया।

इसके अतिरिक्त, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में दो मोबाइल हेल्थ वैन संचालित कर रहा है, जो 42 गाँवों और रेलवे साइडिंग क्षेत्र के गाँवों को कवर कर रही हैं। इन वैन के माध्यम से भी ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श और दवा वितरण की सुविधा प्रदान की जा रही है।

अदाणी फाउंडेशन, अदाणी समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सामुदायिक विकास के क्षेत्रों में कार्यरत है। देशभर में फैले अपने कार्यक्रमों के माध्यम से फाउंडेशन का उद्देश्य सतत विकास को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना है। खेल-कूद के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना, नेतृत्व कौशल विकसित करना और सामाजिक समावेश को बढ़ावा देना फाउंडेशन की प्राथमिकताओं में शामिल है। फाउंडेशन आगे भी इसी तरह के जनहितकारी कार्य जारी रखेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!