spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

खैरपाली मर्डर : पड़ोसी युवक ने बुजुर्ग और बेटी की हत्या—खरसिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

spot_img
Must Read

रायगढ़,19 नवंबर । खरसिया पुलिस को मंगलवार 18 नवंबर 2025 को ग्राम खैरपाली से एक गंभीर घटना की सूचना मिली, जिसमें एक युवक द्वारा पड़ोसी के घर घुसकर बुजुर्ग व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी पर जानलेवा हमला करने की बात सामने आई। सूचना मिलते ही एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े और एफएसएल टीम, थाना स्टाफ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि खैरपाली निवासी रत्थूराम पटैल (70) के घर उसके पड़ोसी भीखम पटैल (25) ने घुसकर हमला किया, जिसमें रत्थूराम और उनकी बेटी खीरबाई (45) की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई, जबकि उनकी पत्नी फोटो बाई (80) गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतक के पुत्र रमेश पटैल (40) ने बताया कि आरोपी रायपुर में काम करता था और कुछ दिनों से गांव में अपने नाना के यहां रह रहा था। उसने कई बार गुस्से में पड़ोसियों से झगड़ा करने की प्रवृत्ति दिखाई थी और मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे उसने अचानक हमला कर यह वारदात कर दी। शिकायत के आधार पर खरसिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 585/25 धारा 103(1), 117(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल हिरासत में लिया। मर्ग पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त सीमेंट का पत्थर तथा आरोपी के पहने हुए कपड़े—शर्ट और जींस—जप्त किए गए। मामला दर्ज करने और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद आरोपी भीखम पटैल पिता गेंदराम पटैल निवासी खैरपाली को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राजेश जांगड़े एवं उनकी टीम के एसआई अमरनाथ शुक्ला, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, जागेश्वर दिग्रस्कर, आरक्षक विशोप सिंह, अनूप मिंज, योगेश साहू ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का शीघ्र पटाक्षेप किया गया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!