रायगढ़ / आज सुबह 11:30 बजे केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से यात्रियों से भरी सक्षम बस घरघोड़ा जाने के लिए रवाना हुई लाख चिराईपानी मार्ग के पास सामने से तेज रफ्तार में दौड़ती हुई ट्रक ने सवारी बस को जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी भयानक थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है। बस में सवार 15 मुसाफिर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर एडिशनल एसपी सहित कोतवाली टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां दो से तीन एंबुलेंस की सहायता से रायगढ़ जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं इस सड़क दुर्घटना में।










