रायगढ़-नवरात्र पर्व पर पूरे नगर में माता के भक्तों की अलख देखती ही बनती थी सभी चौक चौराहों पर माता रानी की पूजा आराधना की गई भक्त अपने अपने तरीकों से माता की साधना में लीन रहे। नवदुर्गा उत्सव समिति दरोगा पारा के सदस्यों ने पूरी तल्लीनता एवं आस्था के साथ दुर्गा पूजा संपूर्ण कराई माता के स्वागत से लेकर
विसर्जन तक माता की सेवा में समिति के सदस्यों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।इस वर्ष समिति ने भाग्यशाली विजेताओं के लिए कूपन की व्यवस्था की थी जिसका लक्की ड्रा आज दिनांक 06 अक्टूबर दरोगा पारा में पीपल पेड़ के पास संध्या 7 बजे होगा।समिति के सदस्यों ने लक्की कूपन लेने वाले हर भक्तों से निवेदन किया है की वो तय समय पर नीयत स्थान पर पहुंचे साथ ही शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन समिति के सदस्यों ने किया है।










