एनटीपीसी लारा ने दिनांक 18 सितम्बर 2025 को शासकीय विद्यालय महलोई की किशोरियों के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का उद्देश्य युवा प्रतिभागियों में स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार को बढ़ावा देना और आवश्यक स्वच्छता प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

डॉ. कल्पना तायडे (सीएमओ- एनटीपीसी लारा) ने कुपोषण, मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर केंद्रित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य विषयों पर एक ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की । उनके सत्र का उद्देश्य किशोरियों को स्वस्थ आदतों और स्व-देखभाल के महत्व के बारे में ज्ञान प्रदान करना था। डॉ. तायडे ने लड़कियों को समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे दैनिक आदतों में छोटे-छोटे बदलाव दीर्घकालिक स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं।

इसके अलावा, स्वच्छता किट वितरित की गईं और उनमें शामिल वस्तुओं के उपयोग के बारे में भी बताया गया। उपस्थित प्रत्येक किशोर लड़की को प्रदान की गयी इन कीटों में आवश्यक स्वच्छता उत्पाद शामिल थे जो उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करेंगे।
यह सत्र युवा लड़कियों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्व-देखभाल के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम था। इसमें मासिक धर्म, कुपोषण और रोग निवारण जैसे विषयों पर खुली बातचीत के महत्व को रेखांकित किया गया, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।










