रायगढ़ / खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव के राजीव नगर मोहल्ले में उराव परिवार के चार सदस्यों की मौत
गुरुवार सुबह से घर से तेज बदबू आने पर मोहल्ले वासियों ने घर में झांक कर देखा तो घर के कई हिस्सों पर खून के धब्बे दिखे तत्काल ही पुलिस को सूचना दी, घर में बुधराम उरांव40 वर्ष, उनकी पत्नी सहोदरा उरांव 30 वर्ष, 12 वर्षीय बेटा अरविंद, और 3 साल की बेटी शिवांगी शामिल हैं जिनकी बड़ी बेरहमी के साथ हत्या करके घर के बाहर दफना दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले की यह दर्दनाक घटना बताई जा रही है। इस हत्याकांड से खरसिया में भय का माहौल है।
जहां फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी है। घर को सील कर दिया गया है। एसपी दिव्यांग पटेल मौके पर पहुंचे घटनास्थल का मुआयना किया।










