जशपुर.21 अगस्त.(रमेश शर्मा)
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के संगठन में फेरबदल के बाद जशपुर जिले में चुनाव मिशन 2023 के लिए जमीनी स्तर पर पहुंच कर काम शुरू कर दिया गया है.
सांसद गोमती साय ने बागबहार मे तेज बारिश के बाद भी दर्जन भर बूथों पर पहुंच कर खेती किसानी और विकास योजनाओं की बात की.
दरअसल, भाजपा ने अपने सभी दिग्गज नेताओं को सबसे पहले कमजोर बूथों को सुदृढ़ बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके तहत सांसद तथा विधायकों ने चुनाव के समय कमजोर बूथों पर भ्रमण करना शुरू कर दिया है.
सांसद गोमती साय व्दारा पत्थलगांव विधानसभा के कमजोर बूथों पर पहुंच कर लोगों से रूबरू मुलाकात कर उन्हें भाजपा की नीतियों को समझाया जा रहा है.
बागबहार, फरसाबहार और बगीचा क्षेत्र में सांसद गोमती साय ने महिला और युवाओं से मुलाकात कर उनके दुखसुख की बातें करने से सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं. सांसद ने यंहा तेज बारिश के बाद भी दर्जन भर बूथों पर पहुंच कर लोगों से खेती किसानी और विकास योजनाओं की बात की.