रायगढ़ – रायगढ़ शहर के बीचों बीच कलेक्टर कार्यालय मार्ग पर डॉ. भीम राव अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित है, जिसपर आसामाजिक तत्वों द्वारा कल रात कालिख पोतने
एवं क्षति पहुंचाने की घटना सामने आई है, इस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव एवं भिलाई के युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने साफ साफ कहा है कि जिस तरीके से रायगढ़ के अंबेडकर चौक में संविधान निर्माता की प्रतिमा पर कालिख पोतने और मूर्ति से छेड़ छाड़ की घटना सामने आई है,उसकी वह कड़ी निंदा करते है। साथ ही उन्होंने रायगढ़ जिला प्रशासन और प्रदेश की भाजपा सरकार को
चेतावनी दी है, और कहा है,कि जल्द से जल्द इस घटना से जुड़े
आसामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के साथ उचित कार्यवाही हो। अगर सरकार और प्रशासन इस पर सक्षम नहीं दिखती है,तो कांग्रेस की पूरी टीम सड़कों पर आंदोलन करेगी और उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हो रहे इस तरीके का अपमान बिल्कुल सहन नहीं करेंगे ।