spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

50 लाख रूपये की ठगी की शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पहुंचा ठेकेदार…..

spot_img
Must Read

समय रहते ठेकेदार का बैंक खाता कराया गया होल्ड, एक बड़े आर्थिक क्षति से बचा ठेकेदार…..

धोखाधड़ी और गबन के आरोपी के घर थाना प्रभारी कोतवाली की दबिश आरोपी गिरफ्तार…..

 रायगढ़ । शिकायतकर्ता/पीड़ित अभिषेक अग्रवाल निवासी अटल बिहार कोतरारोड़ द्वारा धोखाधड़ी, गबन के संबंध में प्रेषित किया गया शिकायत पत्र दिनांक 12.08.2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से थाना प्रभारी कोतवाली रायगढ़ को जांच के लिये भेजा गया । शिकायत जांच दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर शिकायतकर्ता/पीड़ित अभिषेक अग्रवाल से पूछताछ कर धोखाधड़ी के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया गया, साथ ही साथ पीड़ित के वर्तमान में संचालित अलग-अलग तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया जिससे पीड़ित के खाते से अन्य खाते में ट्रांसफर हुआ 50 लाख रूपये होल्ड हो गया । मामले की जांच में अनावेदक रोहन शर्मा निवासी गोकूल धाम  रायगढ़ द्वारा बगैर जानकारी शिकायतकर्ता/पीड़ित अभिषेक अग्रवाल के खाते से 50 लाख रूपये अपने खाते में धोखाधड़ी कर प्राप्त करना पाये जाने पर आरोपी रोहन शर्मा के विरूद्ध धारा 420, 409 IPC का अपराध कल दिनांक 17.08.2022 को दर्ज कर आरोपी के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जिसे आज  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अभिषेक अग्रवाल पिता श्री विष्णु अग्रवाल (उम्र 31 वर्ष) निवासी अटल बिहार कोतरारोड रायगढ़ बताये कि ठेकेदार है । रोहन शर्मा इनसे ठेकेदारी का काम सिखने के इरादे से जुड़ा । धीरे-धीरे विश्वास प्राप्त करने के बाद रोहन को बैंक में रूपये जमा करने का काम भी दिया करता था, अभिषेक अग्रवाल काम के सिलसिले में अपना साइन किया हुआ चेक रोशन को दिया था कि आवश्यकता अनुसार बैंक में लगावे । कुछ दिनों पहले अभिषेक, रोहन को चेक के संबंध में पूछा तो रोहन दिये हुये सारे चेक खत्म हो जाना बताया । *दिनांक 03.08.2022 को* अभिषेक के खाते से रोहन के खाते में 50 लाख रूपये ट्रांसफर होने की जानकारी मिला । तब अचंभित हो गया कि रूपये ट्रांसफर होने का बैंक से कैसे कोई मैसेज नहीं आया था । जब अभिषेक, रोहन को कॉल कर रूपयों के ट्रांसफर के संबंध में पूछा तो रोहन बाहर हूं, आकर बात करता हूं कहकर कॉल काट दिया । अभिषेक के शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस आरोपी रोहन शर्मा पिता दिनदयाल शर्मा उम्र 28 वर्ष साकिन गोकूल धाम  थाना कोतवाली रायगढ़ को धोखाधड़ी, गबन के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया, आर.एस.तिवारी, प्रधान आरक्षक श्यमदेव साहू, श्रीराम साहू की अहम भूमिका रही है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!