spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Saturday, December 6, 2025

जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा किसान उत्पादक संगठनों को थ्रेसर मशीन व कृषि उपकरणों का वितरण

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

कृषिक्षेत्र में नवाचार की ओर एक कदम -कृषकों का विकास जिंदल फाउण्डेशन की प्रतिबद्धता

तमनार/धौराभांठा- जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा कृषि क्षेत्र में नवाचार की ओर एक कदम बढ़ाते हुए ग्राम धौंराभांठा में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में जेपीएल सीएसआर द्वारा गठित 04 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को मल्टी क्रॉप थ्रेशर, श्री विधि धान खेती मार्कर, अंबिका वीडर, एवं 11 प्रकार की सब्जियों के बीज वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और खेती की पारंपरिक विधियों को आधुनिक उपकरणों से जोड़कर उत्पादन क्षमता में वृद्धि करना है।

कार्यक्रम सुरेन्द्र सिदार, प्रबुद्ध नागरिक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के मुख्य आतिथ्य एवं यशपाल बेहरा, उपसंरपंच, ग्राम पंचायत धौराभांठा,  ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, महाप्रबंधक, राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, सीएसआर जेपीएल तमनार, ओमप्रकाश बेहरा, जनपद पंचायत सदस्य तमनार, विवेक बेहरा, प्रबुद्ध नागरिक,  सुरेश डनसेना, उपप्रबंधक, जिंदल फाउण्डेशन, किसान उत्पादक संगठन के शताधिक किसानों के गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।    

कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुए राजेश रावत ने कार्यक्रम आयोजन व किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन के उद्देश्य व लक्ष्यों के विषय में विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ऋषिकेश शर्मा ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में क्षे़़त्रीय कृषकों के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा

कि जिंदल फाउंडेशन द्वारा किसान उत्पादक संगठनों का गठन कृषकों के लिए मील का पत्थर सबित होगा। यह पहल किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक कदम ही नहीं वरन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक प्रेरणादायी उदाहरण भी होगा। वहीं अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में सुरेन्द्र सिदार ने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन को जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार का अनुठी पहल बताते हुए किसान भाई-बहनों को खेती में नवीनतम तकनीक से जोड़ने का एक नया अध्याय निरूपित किया है। जिससे उनकी मेहनत को पहचान मिले उन्हें अधिक लाभ मिल सके। कार्यक्रम में उपस्थित यशपाल बेहरा,  विवेक बेहरा, ओमप्रकाश बेहरा, सुरेश डनसेना सभी ने एक लय में इसे एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि मल्टी क्रॉप थ्रेशर, विधि धान खेती मार्कर, अंबिका वीडर न केवल समय की बचत करेंगी, बल्कि श्रम में भी कमी लाएँगी। इस योजना के तहत 04 किसान उत्पादक संगठनों को 04-04 थ्रेशर मशीन,  विधि धान खेती मार्कर, अंबिका वीडर प्रदान की गईं।

वहीं स्थानीय किसानों उक्त कृषि उपकरणों के प्राप्ति से हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि यह मशीन हमारे लिए वरदान साबित होगी। इससे हमें जुताई और खेत की सफाई में काफी मदद मिलेगी। हम जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार के इस सहयोग के लिए आभारी हैं। गौरतलब हो कि कार्यक्रम के दौरान जिंदल फाउंडेशन द्वारा 04 किसान उत्पादक संगठन ग्रामीण 01. खुशहाल किसान बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित, धौराभांठा, जिंदल हरियाली उत्थान आदिवासी सहकारी समिति मर्यादित, तमनार, जय ठाकुरदेव एफपीओ बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित, कुंजेमुरा, जय माँ दुर्गा बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित, पड़ीगांव तमनार का गठन कर छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम के अंतर्गत सीएसआर परियोजना में सम्मिलित किया गया है। इस आयोजन ने किसानों में नई ऊर्जा का संचार किया और क्षेत्रीय कृषि विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!