spot_img
spot_img
Saturday, June 21, 2025

कौशल विकास से महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है अदाणी फाउंडेशन

Must Read

सक्षम कार्यक्रम के तहत 60 महिलाओं को मिला तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र

रायगढ़; 19 मई 2025: अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित ‘सक्षम’ कार्यक्रम के अंतर्गत तीन माह का सिलाई प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस प्रशिक्षण में परियोजना के निकटवर्ती गांव मिलूपारा, डोलेसरा, चितवाही, बांधपाली और कथरापाली की 60 महिलाओं और युवतियों ने भाग लेकर सिलाई मशीन चलाने और विभिन्न प्रकार के परिधानों की सिलाई कौशलों का प्रशिक्षण लिया।

जिले के तमनार प्रखण्ड में गारेपेल्मा 2 कॉलरी लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत चलाए जा रहे इन कौशल विकास केंद्रों में महिलाओ को विभिन्न व्यावसायिक कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के पश्चात सभी महिलाओं को अदाणी कौशल विकास केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

बीते शुक्रवार को सक्षम कार्यक्रम के सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी 60 सफल लाभार्थियों को गारेपेल्मा 2 कॉलरी लिमिटेड के साइट हेड सतीश कुमार कटारिया ने प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर परियोजना के रोहित कुमार, राघवेंद्र शर्मा, राकेश, विकास प्रसाद, अदाणी कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षिका ममता यादव सहित सीएसआर विभाग की टीम उपस्थित थी।

समारोह में सभा को संबोधित करते हुए सतीश कटारिया ने कहा कि,”सक्षम कार्यक्रम की पहल निश्चित ही महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और ग्रामीण स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं स्वयं का सिलाई कार्य शुरू कर सकती हैं या परिधान उद्योग में रोजगार प्राप्त कर सकती हैं।“

अदाणी कौशल विकास द्वारा गारे पेल्मा 2 कॉलरी के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत चलाई जा रही सक्षम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना है। कौशल विकास द्वारा महिलाओं को कौशल देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाता है, जिससे वे अपने परिवार और समाज के विकास में योगदान दे सकें।

अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर प्रखण्ड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास

इत्यादि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। अदाणी फाउंडेशन की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी प्रयास के रूप में देखी जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने की थी ग्रामीण की हत्या, लैलूंगा पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

रायगढ़, 20 जून 2025— लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम केशला में जमीन विवाद को लेकर एक अधेड़ ग्रामीण की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!