spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

जेपीएल तमनार में हर्षोल्लास से मना सावित्री जिंदल  का जन्मदिवस…सम्पूर्ण दिवस सामाजिक सरोकार व जनहितैषी कार्यक्रमों का आयोजन

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

तमनार- जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में प्रख्यात समाजसेवी, राजनयिक, हिसार के यशस्वी विधायक एवं जिंदल समूह के चेयरपर्सन एमेरिट्स श्रीमती सावित्री जिंदल जी की 75वीं जन्मदिवस केक काटकर कर उनके समाज के प्रति किए गये कार्यों व उपलब्धियों को स्मरण करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान जिंदल चिल्ड्रन होम, तमनार, जिंदल फाउण्डेशन के स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वास्थ्य संगिनियों द्वारा भी केक काटकर उनके यशस्वी जीवन की कामनाएॅ की गई। वहीं जिंदल फाउण्डेशन, सीएसआर तमनार द्वारा सम्पूर्ण दिवस सामाजिक सरोकार को समर्पित करते हुए विभिन्न जनहितैशी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें गारे पालमा माइंस परिक्षेत्र में किसानों को बीज व सिंचाई सामग्री, सहायता समूहों की महिलाओं को दरी वितरण के साथ नेत्रहीन, मूक बधिर आश्रम बड़गांव में भोजन व्यवस्था व सदभावना भेंट कार्यकमों का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम बी.आर.राव, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं गजेन्द्र रावत, कार्यकारी उपाध्यक्ष, संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, आशिष कुमार, उपाध्यक्ष, राजेश दूबे, उपाध्यक्ष, संजीव कुमार, निदेशक, जिप्ट, एनके सिंह, सहायक उपाध्यक्ष, संजीव परासरी, सहायक उपाध्यक्ष, ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक,आर.पी. पाण्डेय, महाप्रबंधक, सुदीप सिन्हा महाप्रबंधक एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, संस्थान में कार्यरत कर्मचारी, वरिष्ठ व कनिष्ठ अभियंताओं की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सर्वप्रथम संदीप सांगवान ने कार्यकम को सम्बोधित करते हुए उपस्थित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को श्रीमती सावित्री जिंदल जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाईयॉ व शुभकामनाएॅ देते हुए दीर्घयू व यशस्वी जीवन कामना की। उनके समर्पित सामाजिक प्रतिबद्धता पर परिचर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि श्रीमती ंिजंदल बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। जिनके कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता से आज जिंदल समूह भारतवर्ष की अग्रणी विद्युत व ऊर्जा उत्पादक समूह है। जो अपने आप में एक उदाहरण है। वर्तमान में वे देश की सबसे अमीर महिला होने के बाद भी उनकी जमीन से जुड़ाव कभी कम नहीं हुआ है। आज वे हरियाण राज्य के हिसार से स्वतंत्र विधायक बनकर समाज सेवा में समर्पित हैं।

वहीं बी.आर. राव, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड ने श्रीमती सावित्री जिंदल जी को उनके 75वीं जन्म दिवस की अशेष अनंत शुभकामनाएॅ प्रेशित करते हुए कहा कि एक सामान्य परिवार से हाने के बावजुद अपने कुशल मार्गदर्शन जिंदल समूह को औद्योगिक शिखर पर स्थापित करना अद्धभूत एवं अवर्चनीय है। श्रीमती जिंदल जी जीवनयात्रा प्रयास, साहस, उपलब्धि एवं समर्पण पर आधारित है, जिसे अनुशरण किया जाना चााहिए आवश्यक है। अंत में श्री राव ने श्रीमती जिंदल जी की यशस्वी जीवन की कामना की।  

ज्ञातव्य हो कि सावित्री जिंदल वर्तमान में भारतवर्ष की सबसे अमीर महिला एवं विश्व की अग्रणी अमीर महिलाओं में एक हैं। उनके चारों पुत्र श्री पृथ्वीराज जिंदल, श्री सज्जन जिंदल, श्री रतन जिंदल एवं सबसे कनिश्ठ पुत्र नवीन जिंदल अपने अपने क्षेत्र में सुप्रसिद्ध उद्योगपति, राजनयिक, खिलाड़ी व समाजसेवी हैं, जो देश को ऊर्जा व विद्युत निर्माण के क्षेत्र में शानदार व सराहनीय योगदान प्रदान कर रहे हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

आरक्षक भर्ती घोटाले की हो CBI जांच युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- आशीष जायसवाल

युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती घोटाले पर सरकार पर निशाना साधते हुए...

More Articles Like This

error: Content is protected !!