spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

लैलूंगा पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा

spot_img
Must Read

रायगढ़, 27 जनवरी । लैलूंगा पुलिस ने धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में आरोपी इलियाजर कुमार और उसकी पत्नी अनिता बेक को अंबिकापुर से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया। दोनों को कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

शिकायतकर्ता सत्यनारायण सिदार निवासी ग्राम कटंगपारा, पिपराही ने 21 नवंबर 2024 को लैलूंगा थाना में शिकायत आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। शिकायत के अनुसार, सुनील तिग्गा नामक व्यक्ति ने Dream Alpha Omega Multitrade Services Pvt. Ltd. नामक कंपनी के बारे में जानकारी दी, जिसके डायरेक्टर इलियाजर कुमार और उनकी पत्नी अनिता बेक थे। इस कंपनी के माध्यम से किसी भी बैंक से लोन दिलाने का प्रलोभन दिया गया था।

शिकायतकर्ता और अन्य लोगों को बताया गया कि लोन का 50% लाभार्थी को मिलेगा, 10% एजेंट को, और 40% कंपनी के डायरेक्टर को दिया जाएगा। कंपनी के सुनील और डायरेक्टर ने यह वादा भी किया कि लोन की पूरी किस्त कंपनी ही भरेगी और 03 साल में पूरा लोन चुका दिया जाएगा। इस प्रलोभन के तहत शिकायतकर्ता और अन्य ग्रामीणों ने अपने दस्तावेज सौंपे । शिकायतकर्ता सत्यनारायण सिदार के तीन बैंकों ग्रामीण बैंक लैलूंगा, स्टेट बैंक तमनार और आईसीआईसीआई बैंक रायगढ़ से 14.80 लाख रुपये का लोन निकाला गया ।

 प्रारंभिक समय में डायरेक्टर इलियाजर कुमार द्वारा लोन की किस्तें 4.92 लाख रुपये किस्तें भरी गईं, जिससे प्रभावित होकर और भी लोग इस योजना से जुड़े। लेकिन जैसे-जैसे लोग बढ़े, कंपनी के डायरेक्टर ने लोन की किस्तें भरना बंद कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका 9.87 लाख रुपये बाकी रह गए हैं । इसी प्रकार अन्य 08 लोगों के लोन की किस्तें भी नहीं चुकाई गईं। 

लैलूंगा पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी सुनील तिग्गा, डायरेक्टर इलियाजर कुमार, अनिता बेक और चार एजेंटों के खिलाफ अपराध क्रमांक 213/2024 धारा 420, 34 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस ने 25 जनवरी को इलियाजर कुमार और अनिता बेक को अंबिकापुर के ठाकुरपारा से हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों को 26 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे, सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!